कला उत्सव में शिवम को मिला प्रथम स्थान, किया गया पुरस्कृत
Oct 5, 2023, 16:26 IST

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। कला उत्सव 2023-2024 में स्थानीय खेल खिलौने की विधा में बालक वर्ग में लाला रामस्वरूप शिक्षा संस्थान इंटर कॉलेज बंथरा का कक्षा नौ का छात्र शिवम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पारितोषिक देकर शिवम का उत्साह वर्धन किया गया।विद्यालय की कला शिक्षिका डॉक्टर आरती गुप्ता ने बताया कि अब शिवम राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल का प्रतिनिधित्व करेगा।