श्वेता श्रीवास्तव जो अपूर्वा सेवा समिति की मुख्य संयोजक हैं,को आल इण्डिया प्रोफेशनल काँग्रेस ने स्टेट को ओर्डिनेटर उत्तर प्रदेश मनोनीत किया
Sep 2, 2023, 18:30 IST

सचिव संजय मल्होत्रा हमनवा ने बधाई दी
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। प्रख्यात समाज सेविका, कवियत्री व लेखिका डॉ श्वेता श्रीवास्तव जो अपूर्वा सेवा समिति की मुख्य संयोजक हैं,को आल इण्डिया प्रोफेशनल काँग्रेस ने स्टेट को ओर्डिनेटर उत्तर प्रदेश मनोनीत किया है इससे अपूर्वा परिवार और शहर में खुशी का माहौल है।
सचिव संजय मल्होत्रा हमनवा ने उनको हार्दिक बधाई देते हुए संस्था व समाज के लिए उनके कार्यों की सराहना की। उनका साहित्य, संस्कृति से भी गहरा नाता है। डॉ श्वेता ने इस मनोनयन को एक जिम्मेवारी बताया। संस्था के आकाश गौतम, पवन पाठक, अब्बास वारसी, गौरव, राजू, शाश्वत, बिन्दु जैन, रागिनी ने भी उन्हें बधाई दी।