विरासते-खालसा के लिये सिक्ख समाज द्वारा मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया गया 

Gurudwara prabandh commotee
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विरासते-खालसा के लिये सिक्ख समाज द्वारा मुख्य मंत्री का आभार प्रकट किया गया । मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि गत १२ जून को स. मंजीत सिंह तलवार के नेतृत्व में तेजवीर सिंह सियाल , गोरे गुलाटी व गुरुद्वारा आलमबाग के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने  विधायक  राजेश्वर सिंह के निवास पर जाकर उनसे भेंट की व उनसे “विरासते-खालसा” बनाने की बात की व बताया कि  मुख्यमंत्री ने वैसाखी के अवसर पर मोती महल लान में इसकी घोषणा भी की थी । राजेश्वर सिंह ने तत्काल प्रभाव से अपने स्टाफ को इसके लिये निर्देशित किया ।
28 ज़ून को स. तेजवीर सिंह सियाल व निर्मल सिंह ने ज़मीन का अवलोकन कर अपनी सहमति दी । निर्मल सिंह ने बताया कि हम  मुख्यमंत्री के अभारी हैं जिन्होंने जो भी वचन सिक्ख समाज से किया उसे पूरा किया । अतिशीघ्र इस स्थान पर बहुत ही आधुनिक तरीक़ों से सिक्ख इतिहास की जानकारी देने वाला अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के भवन का निर्माण किया जायेगा ।

Share this story