सिखी मेरी पहचान ” फाउंडेशन लॉन्च 

Sikho meri pahchan
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ- "सिखी मेरी पहचान" फाउंडेशन का लॉन्च 10 सितंबर 2023 को आलमबाग स्थित गुरुद्वारे में किया गया। इस कार्यक्रम में शहर के कई सम्मानित जन और मीडिया के लोग सम्मिलित हुए, जिनमे संत बाबा महिंदर सिंह, सरदार जसबीर सिंह (अध्यक्ष भारतीय सिख संगठन ) सरदार परविंदर सिंह, सरदार निर्मल सिंह (अध्यक्ष आलमबाग गुरुद्वारा), सरदार रणवीर कलसी, सरदार सुरिंदर पाल सिंह बक्शी, सरदार सुरिंदर पाल घई, सरदार गुरप्रीत सिंह, सरदार निर्वैर सिंह, सरदार मंदीप मल्होत्रा और रजिंदर सिंह दुआ प्रमुख थे | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक थे।

Sikhi meri phchan
फाउंडेशन के लांच के दौरा अतिथियों का स्वागत किया गया और उनका परिचय दिया गया। फाउंडेशन के “लोगो” का अनावरण हुआ और फाउंडेशन के संस्थापको द्वारा आये हुए अतिथियों को सम्मानित भी किया गया | अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने भी “सिखी मेरी पहचान" फाउंडेशन संस्थापक दिलप्रीत सिंह "डीपी” और उनकी इस पहल की सराहना की।


फाउंडेशन के संबोधन में संस्थापक दिलप्रीत सिंह "डीपी”  ने बताया कि “सिखी मेरी पहचान में हमारा मिशन गौरवशाली सिख इतिहास को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और युवाओं को सशक्त बनाना है।


कार्यक्रम का समापन गुरुद्वारे द्वारा “सिखी मेरी पहचान" की अरदास के साथ हुआ | कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने फाउंडेशन के उद्देश्य और स्थापना की प्रशंसा की।

Share this story