सरदार अमोल भाटिया के न्याय की लड़ाई में सरदार दिलप्रीत सिंह के नेतृत्व में कानपुर पहुँची सिक्खी मेरी पहचान के पदाधिकारी 

Sikhi meri pahchan
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

 कानपुर : कानपुर नगर के थाना रायपुरवा क्षेत्र निवासी सरदार अमोल भाटिया पर पार्षद पति द्वारा किये बर्बर जानलेवा हमले की दुःखद घटना पर आज सरदार दिलप्रेत सिंह डीपी के नेतृत्व में सिक्खी मेरी पहचान फ़ाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने कानपुर पहुँचकर पीड़ित परिवार की आपबीती सुना तथा पुलिस कमिश्नर, कानपुर से मुलाक़ात कर दोषी पार्षद पति व उसके साथियों को गिरफ़्तार कर सख़्त से सख़्त कार्यवाही हेतु ज्ञापन दिया, जिसपर कमिश्नर कानपुर के द्वारा आरोपी पार्षद पति व उसके साथियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिलाया गया।   सिक्खी मेरी पहचान फ़ाउण्डेशन के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह डीपी ने कहा पूरे तन-मन-धन से पीड़ित परिवार के साथ है और उनके न्याय की लड़ाई को पूरी मज़बूती से लड़ेगी। साथ में सरदार रणवीर सिंह, सरदार निरवैर सिंह , सरदार सुरिंदर पाल सिंह घई , सरदार मनदीप मल्होत्रा , सरदार हरजीत सिंह ,सरदार कुलवंत सिंह व रामगड़ियाँ समाज कानपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this story