सिमरन साधना परिवार ने मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के जन्मोत्सव को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिताओं का कराया आयोजन

Simran sadhna parivar
 

Guru govind singh parv
*सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत* 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज सिमरन साधना परिवार द्वारा  रविवार की सांय ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी, श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी नाका हिंडोला में मीरी पीरी के मालिक श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के जन्मोत्सव को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
     प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों ने कलर फिलिंग पांच पउड़ी जपुजी साहिब जी का जुबानी पाठ सुनाया 6 से 8 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों ने कलर फिलिंग और चौपाई साहिब का पूरा पाठ जुबानी सुनाया 9 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों ने जपु जी साहिब का पूरा पाठ पढ़ कर सुनाया 13 से 16 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चो ने पूरा जॉब साहब का पाठ पढ़ कर सुनाया 16 से 20 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों ने श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी पर लिखित साखी से संबंधित प्रतियोगिता में भाग किया। गुरुद्वारा साहिब में आयोजित विभिन्न आयु वर्ग के कुल 50 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। कक्ष निरीक्षक के रूप में गुरकीरत कौर, परमजीत कौर, सुखप्रीत कौर, प्रभजोत कौर, हरमीत सिंह एवं हरजोत कौर एवं खालसा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य स0 वीरेन्द्र सिंह का सहयोग रहा।  

Guru govind singh parivar
तदोपरांत श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब जी और बाबा बंदा सिंह  बहादुर जी के जीवन पर आधारित एनिमेशन फिल्म दिखाई गई एवं फिल्म पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों को सिमरन साधना परिवार के संयोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता तरनजीत सिंह मक्कड़,श्रीमती रमनजोत कौर मक्कड़ ने पुरस्कृत किया। 
कार्यक्रम उपरांत माइक्रोनी, खीर गुरु का लंगर वितरित किया गया।

Share this story