एस0 के0 डी0 एकेडमी डिग्री कालेज द्वारा 2020 बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन

SKD Academy
 SKD Academy

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0 के0 डी0 एकेडमी डिग्री कालेज वृन्दावन योजना ने आज अपने 2020 बैच के छात्रों के लिए एक गर्म स्वागत और विदाई समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन व वंदना से हुआ। तत्पश्चात् संस्था की सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा व डॉ0 नवीन कुलश्रेष्ठ का स्वागत किया गया। उन्होंने छात्रों को उनके उत्कृष्ट पढ़ाई की प्रशंसा और शुभकामनाएं दीं।इस विदाई समारोह के दौरान एसकेडी एकेडमी डिग्री कालेज के प्रमुख शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट अध्ययन के लिए प्रशंसा और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्रों ने इस समारोह को यादगार बनाने के लिए विभिन्न कला प्रस्तुत की, जिनमें गीत-नृत्य और कविता पाठ शामिल थे।

SKD Academy

एसकेडी एकेडमी डिग्री कॉलेज के प्राध्यापकों ने बताया कि छात्रों के साथ काम करने का यह समय उनके लिए उद्भुत था और उनकी प्रगति पर गर्व है। समारोह के अंत में संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह ने छात्रों को विदाई के इस पल पर शुभकामनाएं दीं कि वे अपने भविष्य की दिशा में सफल हों और अपने सपनो को पूरा करें। एसकेडी एकेडमी डिग्री कालेज 2014 में प्रारम्भ हुआ एवं इसका उद्देश्य छात्रों को उत्तम शिक्षा एवं नौकरी के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना है। इसी क्रम में हमारे कई विद्यार्थियों ने सरकारी विभागों व शीर्ष के विद्यालयों में प्रवेश लिया है। एसकेडी एकेडमी डिग्री कालेज इस समारोह का आयोजन करने लिए सभी छात्रों को धन्यवाद देता हैव उनके भविष्य के लिए आशीर्वाद देता है।

Share this story