एसकेडी ग्रुप ने महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को समर्थन देने की अपील की

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एस के डी अकादमी, वृन्दावन योजना शाखा के प्रांगण में लखनऊ महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल ने आगामी महापौर के चुनाव में जन साधारण को वोट के लिए सम्बोधित किया l उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने मेरा नामांकन इस पद के लिए बहुत आशाओं के साथ किया है, मुझे इस दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ पूरा करना है एवं जन साधारण के लिए कार्य करके उनकी उम्मीदों पर खरा उतरना है। जनसभा में एस के डी ग्रुप के चेयरमैन एस के डी सिंह, निदेशक मनीष सिंह एवं एस के डी हॉस्पिटल के क्लीनिकल निदेशक डॉ आशीष सिंह ने भी सुषमा खर्कवाल के समर्थन में वोट की अपील की l
एस के डी सिंह ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का वोट बहुमूल्य है उसको अवश्य दें बिलकुल आलस्य न करें। मनीष सिंह ने भी सभी से कहा कि सही प्रत्याशी के चुनाव के लिए आपका वोट डालने जाना अति आवश्यक है l
इस अवसर पर इशांत शर्मा, ग्रीनविल स्कूल के निदेशक भी उपस्थित थे l उन्होंने भी महापौर की प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल को समर्थन देने की अपील की l
