एस के डी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक  मनीष सिंह ने खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी 

SKD Group of companies
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस के डी अकादमी डिग्री कॉलेज की टीम ने स्टार अकादमी को 4-0 से हराकर डॉ राजेश्वर सिंह विधायक के द्वारा आयोजित सरोजिनी नगर फुटबॉल लीग जीती l
एस के डी अकादमी के विद्यार्थियों ने डॉ राजेश्वर सिंह विधायक सरोजिनी नगर, द्वारा आयोजित सरोजिनी नगर फुटबॉल लीग में भाग लिया जिसमें फाइनल मैच स्टार अकादमी के साथ खेला गया l


एस के डी अकादमी डिग्री कॉलेज की टीम ने ना सिर्फ अच्छा प्रदर्शन किया बल्कि 4-0 के स्कोर से स्टार अकादमी को हराकर विजय की ट्रॉफी भी हासिल की l
इस अवसर पर एस के डी ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक  मनीष सिंह  ने सभी खिलाड़ियों को जीत के लिए बधाई दी व भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनायें दी l

Share this story