सीतापुर में लघु खुदरा व्यवसाय केन्द्र का हुआ उद्घाटन

Msme bank inaugration

 बैंक ऑफ इंडिया की सीतापुर,लखीमपुर जिले की पन्द्रह शाखाएं होंगीं लाभान्वित


ग्राहकों को वाहन ऋण शिक्षा व व्यक्तिगत,गृहऋण कम समय मे मुहैया कराएगी बैंक


सीतापुर- बैंक ऑफ इंडिया के लघु खुदरा व्यवसाय केंद्र मिनी आर बी सी सेंटर का उद्घाटन जोनल मैनेजर हरदोई जोन कुमार प्रशान्त ने किया। 
इस आर बी सी सेंटर की इंचार्ज सुनीता पाण्डेय को बनाया गया है। 
उद्घाटन समारोह में कुमार प्रशान्त ने बताया कि सीतापुर में आर बी सी  सेंटर खुल जाने से बैंक ऑफ इंडिया की सीतापुर लखीमपुर जिले समेत समस्त शाखाओं के ग्राहकों को मिलेगा इसका लाभ साथ मे यह भी बताया ग्राहकों को कम समय मे

Bank inauguration


वाहन ऋण शिक्षा व व्यक्तिगत,गृहऋण मुहैया कराएगी । इस मौके के बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक अरविंद कुमार,वृजेश चन्द्र पांडेय,संजय सचदेवा ,राजकुमार महावर ,रविकांत मिश्रा,प्रभात मिश्र ,महेंद्र पांडेय सहित बैंक के कर्मचारी व जिले के प्रतिष्ठित व्यापारी समेत बैक के ग्राहक भी उपस्थित रहे।

Share this story