समाजसेवी रमेश भइया, बिनोवा भावे नेशनल अवार्ड से होंगे सम्मानित
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना) दिल्ली की संस्था कैपिटल फाउंडेशन प्रतिवर्ष अलग अलग क्षेत्रों में लोगों को अवार्ड प्रदान करती हैं।
उसी क्रम में इस वर्ष भी अवार्ड प्रदान करने हेतु जिन ग्यारह लोगों का चयन किया गया है। उनमें श्री रमेश भइया संस्थापक विनोबा सेवा आश्रम एवं सूत्रधार विनोबा विचार प्रवाह को विनोबा भावे नेशनल अवार्ड एवं हरिवंश उपसभापति राज्यसभा को डा. भीमराव अंबेडकर आउटस्टैंडिंग पार्लियामेंट्री अवार्ड , जस्टिस बी एम कनाडे लोकायुक्त महाराष्ट्र राज्य लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड प्रोफेसर के पुरुषोत्तम रेड्डी को दिया जाएगा। इसके अलावा ,डा. डेविश जैन चेयरमैन प्रेस्टिज ग्रुप आफ इंडस्ट्रीज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर रमेश चंद्र कुलपति महाराजा सूरजमल यूनिवर्सिटी राजस्थान के अलावा सौरभ द्विवेदी,कुमार मंगलम बिरला,डा. ज्योत्सना सूरी, डा. जीतू लाल मीना ,श्री जयदीप गुप्ता ,के एन जवाड़ ,सुश्री नित्या रामकृष्णन को शामिल किया गया है।
उक्त सूचना कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव डा विनोद सेठी ने पत्र द्वारा प्रदान की।
राष्ट्र स्तरीय संस्था कैपिटल फाउंडेशन सोसाइटी के प्रतिनिधि डा चारु माथुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त पुरुस्कार आयोजक संस्था द्वारा इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर आडोटोरियम लोदी एस्टेट नई दिल्ली में आयोजित पुरुस्कार वितरण समारोह 13 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 11 बजे पश्चिम बंगाल के महामहिम राज्यपाल श्री सी बी आनंद बोस जी के कर कमलों से प्रदान किए जायेंगें। समारोह की अध्यक्षता जस्टिस ए के पटनायक जी करेंगें।