समाजसेवियों नेअपना जन्मदिन स्पेशल बच्चों के साथ मनाया

Birthday celebration with special childs
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

नई दिल्ली। भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला और सुखमनी सेवा ट्रस्ट की राष्ट्रीय अध्यक्षा रोशनी रहेजा जी और ट्रस्ट के सदस्य अपर्णा जी ने अपने जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रीत विहार में हारमोनी चिल्ड्रन रिहैबिलिटेशन एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल बच्चों के स्कूल में जाकर बनाया जो पिछले 20 वर्षों से स्पेशल बच्चों की देखरेख व शिक्षा कर रहे हैं तकरीबन  50 बच्चे यहां मौजूद थे जिनकी देखरेख करने के लिए 20 सदस्यों का स्टाफ है जिनकी प्रिंसिपल राधा भट्ट ने बताया कि बच्चों को पूरी शिक्षा देते हैं वह कभी भी कोई आकर हमारे यहां योगदान कर सकता है भीम ब्रिगेड ट्रस्ट और सुखमनी सेवा ट्रस्ट के सदस्य अपना जन्म दिवस कभी वृद्धाश्रम में और कभी इस प्रकार के स्कूलों में जा कर केक काट कर वा बच्चों के साथ कुछ खाने पीने की वस्तुएं सांझा कर बनाते हैं जिधर कोई जाना पसंद नहीं करता और सभी से यही निवेदन है कि महंगे होटलों में खाना खाने की जगह इस प्रकार के स्कूलों में जाकर अपना व अपने बच्चों की खुशी के अफसर बनाया !आज इस अवसर पर उपस्थित रोशनी रहेजा, मंजू चौधरी, राजू रहेजा, राजीव जोली खोसला, गोपाल कृष्ण खंडेलवाल ,सुशील खन्ना, लता नंदी, दीपा ,डॉ नदीम, भूपेश, अनूप गुप्ता,  भूषण जैन, ज्योतिषाचार्य महेश जैन, एकता जैन, सोनिया नागपाल, रेनू रस्तोगी,  अपर्णा नरगिस, संचार लाइव न्यूज़ साहिल न्यूज़ टाइम्स यूपी हेड विनोद गुप्ता, अभिषेक कौशिक आदि मौजूद रहे।

Share this story