कैलिफोर्निया में मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
लखनऊ। विनोबा विचार प्रवाह के सूत्रधार रमेश भैया ने बताया कि भारत में तो कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व वृहत स्तर पर कल से ही मनाया जा रहा है। सभी को खूब शुभकामनाएं दी जा रही हैं।
जगह जगह मंदिर सजे हैं।हर कोई कृष्णमय दीख रहा है।मथुरा वृंदावन की तो अनोखी ही छटा है। विनोबा विचार प्रवाह।परिवार से जुड़े स्वामी स्वतंत्रता नंद जी के माध्यम से विदेश में कैलिफोर्निया में Fremont Hindu temple Vedic Dharma samaj California आयोजन किया गया है।
श्री स्वतंत्रता नंद जी को।बाबा विनोबा का सानिध्य पवनार वर्धा में प्राप्त हुआ है। वे चिन्मय मिशन और श्री श्री रविशंकर महाराज जी के साथ भी जुड़कर काम कर चुके हैं।अभी उनका आश्रम शीशमझाड़ी ऋषिकेश और वृंदावन में विद्यमान है। विनोबा विचार प्रवाह परिवार की ओर से अनार बेन पटेल ने स्वामी स्वतंत्रतानद जी को वहां अच्छे आयोजन की शुभकामनाएं भेजी है।