सेंट जोसेफ के बच्चों ने दिया क्लास प्रेजेंटेशन

 क्लास प्रेजेंटेशन में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सिखाया हमारी संस्कृति हमारी धरोहर और प्रकति की सुरक्षा का जीवन से सबंध

Saint Joseph

बच्चों के प्रति हम लोग मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं - पुष्पलता अग्रवाल


उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज के ज्ञान स्मृति सभागार में कक्षा प्लेवे से कक्षा 2 तक के बच्चों ने क्लास प्रेजेंटेशन माध्यम से पेरेंट्स को जागरूक किया। जिसमें कक्षा प्लेवे के बच्चो ने जंगली जानवरों को सृष्टि के अदभुत प्राणी बताकर उनके बारे में जानकारी दी।

नर्सरी के नन्हे मुन्नों ने मानव शरीर के अंग, एनिमल्स एंड यंग वन्स, विभिन्न प्रकार के फल और सब्जियां, रंगो का जीवन में महत्व, कक्षा यू के जी के बच्चों ने एतिहासिक पुस्तकों का महत्व, खेलों का जीवन मे वास्तविक प्रभाव के बारे में भी बताया कि खेल कैसे हमारे जीवन के आवश्यक है।
कक्षा एक के बच्चो ने अपने स्कूल की अनवरत यात्रा पर प्रकाश डाला । और लिव लाइफ कलीनर (मेक द अर्थ ग्रीनर ) को समझाया।
  और कक्षा दो के बच्चो ने अपना शहर लखनऊ, अभिभावक-शिक्षक और शिक्षार्थी के सबंधो को बताया।

     यूकेजी के बच्चों ने समझाया कि कैसे जल की बचत हमारे भविष्य के लिए आवश्यक है।
विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि यह बच्चे आगे चल के देश की कमान संभालेंगे इसीलिए नेतृत्व की क्षमता का विकास करने के लिए इस प्रकार के आयोजन विद्यालय में किए जाते हैं।

क्लास प्रेजेंटेशन का निर्देशन प्ले ग्रुप से कक्षा दो की कोऑर्डिनेटर लता लोहुमी ने किया। क्लास प्रेजेंटेशन मे विद्यालय की प्रधानाचार्या, एवं प्रशासनिक अधिकारी के अलावा शिक्षकगण और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Share this story