डीजीपी विजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय पर राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति (SLSCR) गोष्ठी सम्पन्न

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। विजय कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में सिग्नेचर बिल्डिंग, पुलिस मुख्यालय, उत्तर प्रदेश लखनऊ में राज्य स्तरीय रेलवे सुरक्षा समिति (एसएलएससीआर) की 9वीं त्रैमासिक गोष्ठी संपन्न हुई।
उत्तर पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा गोष्ठी के दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर एकीकृत सुरक्षा प्रणाली व निर्भया फंड के तहत अधिक संख्या में सीसीटीवी आदि सुरक्षा उपकरण स्थापित करने व महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ आदि पर विशेष रूप से सीसीटीवी सुरक्षा उपकरण स्थापित किए
एवं अन्य आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु बल दिया गया।


रेलवे के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा हेतु बनाई गई सिक्योरिटी प्लान की।
समय-समय पर सिक्योरिटी ऑडिट करने पर बल देते हुए महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों की सिक्योरिटी प्लान के अनुसार समय-समय पर मॉक ड्रिल करने तथा पाई जाने वाली कमियों को दूर करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। रेलवे / रेल सम्पत्ति को छति पहुँचाने वाली घटनाओं को रोकने के संबंध में आरपीएफ / जीआरपी / जिला पुलिस को आपसी समन्वय से कार्य करने के साथ-साथ
रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के संबंध में भी गोष्ठी में विचार विमर्श किया गया। आतंकवादी घटनाओं, रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने वाली घटनाओं, मादक द्रव्य / विस्फोटक पदार्थ की आवाजाही मानव तस्करी, जाली मुद्रा / गोल्ड-तस्करी रोकने के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। इस प्रकार की घटनाओं की निगरानी कैसे की जाए तथा कैसे रोक लगाई जाए, के संबंध में विचार विमर्श कर इस हेतु समस्त
अधिकारियों / कर्मचारियों को सेंसटाइज करने हेतु निर्देश दिया गया। रेलवे में अपराध की रोकथाम हेतु रेलवे के ठेकेदारी के अधीन कार्य करने वाले अनुबंधित रेल कर्मियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने के संबंध में गहराई से विचार-विमर्श किया गया। रेलवे में अवैध वेंडरों को रोकने तथा वैध वेंडरों की संख्या बढ़ाए जाने तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं महिला के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष रूप से सतर्कता बरतने के संबंध में और अधिक जोर दिया गया।


रेल यात्रियों को जागरुक करने हेतु ट्रेन के कोच की दीवारों, स्टेशन प्लेटफॉर्म सर्कुलेटिंग एरिया में स्टिकर, पोस्टर, बैनर, पीए सिस्टम तथा ब्लूटूथ स्पीकर के माध्यम से रेलवे / पुलिस के हेल्पलाइन नंबर एवं यात्रा के समय सावधानी के संबंध में दिये गये निर्देश के प्रचार-प्रसार हेतु विचार-विमर्श किया गया।


अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, उ०प्र० / नोडल अधिकारी SLSCR,  जय नरायन सिंह द्वारा 8वीं गोष्ठी के एजेण्डा बिन्दुओं पर की गयी कार्यवाही एवं 9वीं गोष्ठी के एजेण्डा बिन्दुओं के सम्बन्ध में समिति में बिन्दुवार विस्तार से रखते हुए CCTV कैमरों एवं बैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाये जाने महत्वपूर्ण स्टेशनों जैसे अयोध्या, वाराणसी,प्रयागराज गोरखपुर, लखनऊ पर विशेष रूप से CCTV एवं अन्य सुरक्षा उपकरण स्थापित करने पर बल दिया गया। छोटे रेलवे स्टेशन / हाल्ट को भी CCTV से आच्छादित करनें हेतु निर्देश दिया गया। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर बैगेज स्कैनर की संख्या बढ़ाये जानें की आवश्यकता बतायी गयी। रेलवे स्टेशन के कोच में कैमरा लगाने एवं रेल इंजन के फ्रंट पर कैमरा लगाये जाने हेतु निर्देश दिया गया।


नोडल अधिकारी जय नरायन सिंह द्वारा समस्त रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा हेतु बनाई गयी SOP को समय-समय पर अद्यतन करने एवं उसके अनुसार मॉक ड्रिल करने पर जोर दिया गया। इनके द्वारा रेलवे पर पत्थरबाजी एवं रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करने की घटनाओं को रोकने हेतु आरपीएफ, सिविल पुलिस एवं जीआरपी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता का उल्लेख किया गया।


उक्त गोष्ठी  जनार्दन सिंह, ज्वाइंट डायरेक्टर आई०बी०  मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, ए.टी.एस. डॉ० एन. रविन्दर, अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस महानिदेशक के जी०एस० ओ० सत्येन्द्र कुमार सिंह, आई.जी. रेलवे लखनऊ, तारिक अहमद, प्र०मु०सु०आ० एनईआर  अम्बिका नाथ मिश्रा, प्र०मु०सु०आ० एनआर. 1 ए०एन० सिन्हा प्र०मु०सु०आ० एनसीआर, प्रदीप गुप्ता, प्र०मु०सु०आ० डब्लूसीआर, अमरेश कुमार, प्र०मु०सु०आ० ईसीआर,रेनू पुष्कर छिब्बर जीजीएम डीएफसीसीआईएल सिक्योरिटी आशीष मिश्र जीएम डीएफसीसीआईएल सिक्योरिटी  अभिषेक यादव, पुलिस अधीक्षक इंटेलिजेन्स  शिवजी सिंह, सहायक निदेशक, आई.बी.,  अजीत कुमार, सीटीई एनसीआर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Tags