आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन में स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्म बढ़ाने का काम पूर्ण हो चुका है

Alam nagar station lucknow
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। भारत के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह  द्वारा अपने लखनऊ, प्रवास के दौरान आज दिनांक 18.06.2023 को 5 ए, कालीदास मार्ग आवास पर लखनऊ में उनके द्वारा स्वीकृत कराई गयी और कियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी।

आज की समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के डिवीजनल मैनेजर, ए0डी०आर०एम, पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर परियोजना प्रमुख रेल लैण्ड डेवलेपमेंट अथारिटी (आर०एल०ई०ए०) और उत्तर रेलवे के डी०आर०एम० एवं ए०डी०आर०एम० उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन0एच0ए0आई0) के चीफ जनरल मैनेजर, परियोजना प्रबन्धक एन०एच०ए०आई० लखनऊ, रीजनल आफीसर एन०एच०ए०आई० लखनऊ उपस्थित हुए ।

इनके अतिरिक्त माननीय सांसद की ओर से रेलवे परियोजनाओं के अधिकारियों से समन्वय कार्य देखने वाले जितेन्द्र सिंह,  रक्षामंत्री के ओ०एस०डी०  के0पी0 सिंह,  मुकेश शर्मा एम०एल०सी० एवं नगर अध्यक्ष भाजपा सांसद प्रतिनिधि  दिवाकर त्रिपाठी, जनसम्पर्क राघवेन्द्र शुक्ल भी सम्मिलित हुए। मुख्य प्रभारी सांसद  द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से रेलवे टर्मिनस कानिर्माण पूर्ण हो जाने की सम्भावित तिथि की जानकारी चाही गयी।

उनके द्वाराबताया गया कि रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश
का कार्य काफी पूरा हो चुका है रेल स्टेशन वाशिंग लाइनऔर दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है।

स्टेशन में प्रवेश हेतु माल बिल्डिंग का स्ट्रक्चर
पूरा हो चुका है अब एप्रोच फ्लाईओवर का निर्माण प्रारम्भ किया जा रहा है रेल यात्रियों की टिकट और आरक्षण सम्बन्धी जानकारियों के लिए अति आधुनिक प्रणाली
लगाई जा रही है और समस्त कार्य पूरे करके विभूतिखण्ड की ओर से प्रवेश और नई स्टेशन बिल्डिंग के संचालन आदि का कार्य दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। रक्षा मंत्री द्वारा इच्छा व्यक्त की गयी कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि सभी दिशाओं को जाने वाली गाड़ियों का सवारियां लेने और उतारने की व्यवस्था इस टर्मिनस से प्रारम्भ हो जाए लेकिन साथ ही साथ पूर्व में जिन स्टशनों जो यात्री सुविधाएं हैं, वे चलती रहें।


डी०आर०एम० उत्तर रेलवे श्री सापरा ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि लखनऊ में लगभग एक दर्जन रेल क्रॉसिंग पर सुरक्षा की दृष्टि से रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास का निर्माण करा दिया गया है और खरगापुर तथा भरवारा और सदर कैण्ट में रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास निर्माण हेतु परियोजना बनाई जा रही है। आलमनगर सेटेलाइट स्टेशन में स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्म बढ़ाने का काम पूर्ण हो चुका है।

लिफ्ट और एस्केलेटर का कार्य सितम्बर-अक्टूबर तक पूर्ण हो जायेगा और इसके साथ ही लोकार्पण करा दिया जायेगा तथा महत्वपूर्ण यात्री गाड़ियों के वहां रुककर यात्रियों के चढ़ने और उतरने की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी और उन्हें चारबाग रेलवे स्टेशन नहीं आना पड़ेगा। श्री सापरा ने यह भी बताया कि अतिरिक्त यात्री स्टेशन विकसित करने की भारत सरकार के कार्यक्रम के अन्तर्गत उतरठिया रेलवे स्टेशन को विकसित करके गाड़ियों के रूकने और चढ़न उतरने की सुविधा विकसित की जा रही है।

इसके ऊपर एक रेल ओवरब्रिज निर्माण करके लोकार्पित किया जा चुका है और संचालित हो रहा है और मुख्य गाड़ियों को उतरठिया, ट्रांसपोर्टनगर और आलमनगर सर्किट से गुजरने वाली गाड़ियों में सुविधा प्राप्त हो जायेगी। इसपर रक्षामंत्री द्वारा इच्छा व्यक्त की गयी कि कृष्णानगर- सरोजनीनगर-बंथरा बनी का विस्तृत क्षेत्र डिफेन्स औद्योगिक इकाइयों के आने और आउटर रिंग रोड निकट भविष्य में पूर्ण हो जाने पर एक बड़ी आबादी को चारबाग रेलवे स्टेशन की भीड़ से बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर रेल स्टेशन को यात्री सुविधाओं से युक्त करके यात्री रेल गाड़ियों के वहां ठहरने की व्यवस्था की जाए। विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी।


चारबाग रेल स्टेशन के समन्वय डी०आर०एम० द्वारा बताया गया कि लिफ्ट और एस्केलेटर तथा कॉनकोर्स निर्माण का कार्य पूरा हो गया है और अवशेष आधुनिक सुविधाओं हेतु कार्य प्रगति पर है। हाल ही में स्वीकृत दिलकुशा रेल ओवरब्रिज पर राज्य सरकार की स्वीकृति अभी प्रतीक्षित बताई गयी। एन0एच0ए0आई0 के परियोजना प्रबन्धक श्री चौरसिया द्वारा बताया गया कि आउटर रिंग रोड के सुल्तानपुर रोड से लेकर कानपुर रोड सेक्शन के बीच में केवल दो स्थानों पर रेल ओवरब्रिज का कार्य अभी आंशिक रूप से बकाया है।

उसके ऊपर से गुजरने वाली हाईटेन्सन लाइन हटाई जा रही है जो जुलाई में पूरी तरह हट जायेगी और अगस्त माह में ब्रिज का अवशेष कार्य पूरा करके सुल्तापुर रोड से कानपुर रोड 20 कि०मी० का सेक्शन पूरी तरह तैयार हो जायेगा। आगरा एक्सप्रेस वे से हरदोई रोड होते हुए सीतापुर रोड तक काम में तेजी आ गयी हैं और स्टील तथा कंकीट गर्डर चढ़ाये जा रहे हैं और दिसम्बर माह तक इस सेक्शन का भी कार्य पूरा हो जायेगा।

श्री चौरसिया ने यह भी बताया कि सीतापुर हाईवे तथा आई०आई०एम० रोड के इण्टरसेक्शन पर 188 करोड़ की लागत से बनाया जाने वाला 2 कि०मी० लम्बा फ्लाईओवर 30 जून तक पूरी तरह से तैयार हो जायेगा। उन्होंने रक्षामंत्री से जुलाई माह में यथाशीघ्र लोकार्पण करने का अनुरोध किया गया।

भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 2 कि०मी० लम्बे खुर्रमनगर फ्लाईओवर के निर्माण प्रगति का विवरण देते हुए मुख्य अभियन्ता लो०नि०वि० नेशनल हाईवे डिवीजन द्वारा बताया गया कि काफी हिस्से में निर्माण पूर्ण हो चुका है। सेक्टर 25 चौराहे पर स्टील के गर्डर तैयार हैं उन्हें शीघ्र ही चढाकर स्लैब डालने का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा और कल्याणपुर तथा आसपास की कालोनी के निवासियों के विशेष अनुरोध पर लगभग 200 मीटर लम्बाई बढ़ाने की जो अतिरिक्त स्वीकृति बाद में प्राप्त हुई थी, उसपर अब कार्य किया जा रहा है। रक्षामंत्री  द्वारा अपेक्षा की गयी कि 25 दिसम्बर तक इसे हरहाल में पूरा कर लिया जाए।

Share this story