आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने की दिशा में बढ़ते कदम

लखनऊ। मंडल के लखनऊ स्थित आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किये जाने को दृष्टिगत रखते हुए इस स्टेशन पर अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर हैं | आलमनगर स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्मों की कमीशनिंग हुई एवं इन पर गाड़ियों का आवागमन प्रारंभ हो गया है | इससे यात्रियों एवं गाड़ियों का आवागमन और अधिक आसान हो गया है। ज्ञातव्य है कि इस स्टेशन पर पूर्व में तीन प्लेटफार्म थे एवं इन दो नवनिर्मित प्लेटफार्म के साथ वर्तमान में इस स्टेशन पर प्लेटफार्मो की कुल संख्या पांच हो गयी है |
इसके अतिरिक्त इस स्टेशन पर अन्य निर्माणाधीन कार्यों के तहत नए भवन निर्माण का कार्य तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इस सर्कुलेटिंग क्षेत्र में एक ग्रीन जोन भी बनाया गया है साथ ही इस स्टेशन के पास से गुजरने वाली राजाजीपुरम की एप्रोच रोड का चौड़ीकरण भी किया गया है | इस दिशा में प्रगतिशील अन्य कार्यो के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे PRS/UTS काउंटर, खानपान के स्टाल, प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय , शौचालय पीने का पानी एवं अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया गया है | पूर्व में हो चुके इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग में 42 रूटों का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है | सिग्नलिंग प्रणाली का उन्नयन करते हुए गाडियों का संचालन संरक्षा के सभी मानको के साथ किया जा रहा है | नये प्लेटफार्म फुल लेंथ के बनाये गए है तथा प्लेटफार्म नंबर 1 की लम्बाई 625 मीटर है जिसपर 16x10 मी० का कैंटीलीवर शेड लगाया गया है, प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 आई लैंड प्लेटफार्म है जिनकी लम्बाई 625 मी० है जिसपर 16x 9.66 मी का शेल्टर लगाया गया है | नए स्टेशन भवन का भूतल 160x13 मी०, प्रथम तल 100x13 मी० (कुल एरिया 28000 sqm) है | इस स्टेशन को रु० 34,28,07,000/- करोड़ की लागत से बनाया गया है |