आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित  किये  जाने की दिशा में बढ़ते कदम

Alam nagar station
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। मंडल के लखनऊ स्थित आलमनगर स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित  किये  जाने को दृष्टिगत रखते हुए इस स्टेशन पर अनेक प्रकार के विकास कार्य प्रगति पर हैं | आलमनगर स्टेशन पर दो नए प्लेटफार्मों की कमीशनिंग हुई एवं  इन पर गाड़ियों का आवागमन प्रारंभ हो गया है | इससे यात्रियों एवं गाड़ियों का आवागमन और अधिक आसान हो गया है। ज्ञातव्य है कि इस स्टेशन पर पूर्व में तीन प्लेटफार्म थे एवं इन दो नवनिर्मित प्लेटफार्म के साथ वर्तमान में इस स्टेशन पर प्लेटफार्मो की कुल संख्या पांच हो गयी है |

Alam nagar station

इसके अतिरिक्त इस स्टेशन पर अन्य निर्माणाधीन कार्यों के तहत नए भवन निर्माण का कार्य तथा सर्कुलेटिंग क्षेत्र का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा इस सर्कुलेटिंग क्षेत्र में एक ग्रीन जोन भी बनाया गया है साथ ही इस स्टेशन के पास से गुजरने वाली राजाजीपुरम की एप्रोच रोड का चौड़ीकरण भी किया गया है | इस दिशा में प्रगतिशील अन्य कार्यो के तहत स्टेशन पर यात्री सुविधाओं जैसे PRS/UTS काउंटर, खानपान के स्टाल, प्रतीक्षालय एवं विश्रामालय , शौचालय पीने का पानी एवं अन्य यात्री सुविधाओं का प्रावधान किया गया है | पूर्व में हो चुके इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की कमीशनिंग में 42 रूटों का अतिरिक्त  प्रावधान किया गया है | सिग्नलिंग प्रणाली का उन्नयन करते हुए गाडियों का संचालन  संरक्षा के सभी मानको के साथ किया जा रहा है  | नये प्लेटफार्म  फुल लेंथ के बनाये गए है तथा  प्लेटफार्म  नंबर 1 की लम्बाई 625 मीटर है जिसपर 16x10 मी० का कैंटीलीवर शेड लगाया गया है, प्लेटफार्म  नंबर 2 एवं 3 आई लैंड प्लेटफार्म है जिनकी लम्बाई 625 मी० है जिसपर 16x 9.66 मी का शेल्टर लगाया गया है | नए स्टेशन भवन का भूतल 160x13 मी०, प्रथम तल 100x13 मी० (कुल एरिया 28000 sqm) है | इस स्टेशन को रु० 34,28,07,000/- करोड़ की लागत से  बनाया गया है |

Share this story