चंद्रयान 3 की सफलता को प्रदर्शित करने में पहल इंस्टीट्यूट लखनऊ के छात्रों और छात्राओं द्वारा मॉडल मेकिंग और आर्ट का प्रदर्शन किया गया

 
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। आज जब इतिहास रचा जा रहा था तब देश का हर युवक और  युवती इस जश्न में अपने आप को सराबोर किए हुए है। इसी क्रम में आज चंद्रयान 3 की  सफलता को प्रदर्शित करने में पहल इंस्टीट्यूट लखनऊ के छात्रों और छात्राओं द्वारा मॉडल मेकिंग और आर्ट का प्रदर्शन किया गया । पहल इंस्ट्यूट ने लाइव प्रसारण का भी इंतजाम किया बच्चो के लिए ।

Chandrayaan 3 celebration in lucknow

पहल लखनऊ आर्ट डिजाइन और आर्किटेक्चर में जाना माना नाम है और हर साल इसी तरह बच्चो को देश के लिए होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित करता है। पहल के डायरेक्टर श्री आबाद अली ने बताया कि उनके यह पढ़ रहा हर बचा अति उत्साहित था इसमें भाग लेने को , लेकिन बारिश की वजह से सभी भाग नहीं ले पाए। लेकिन बाकियों ने अच्छे से इसमें अपने कला का प्रदर्शन किया।

Tags