उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया
 

Excellent performing students and their parents were honored
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया
लखनऊ। प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।एस के डी एकेडमी की वृन्दावन और ई ब्लॉक राजाजीपुरम स्थित शाखाओं में प्री प्राइमरी और प्राइमरी कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किये गए

जिसमे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सिंह ने सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया. इस अवसर पर विद्यालय की वार्षिक पत्रिका “प्रतिबिम्ब” के नए संस्करण का विमोचन भी किया गया.  

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया
कक्षा में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ सत्र २०२३-२४ के दौरान संपन्न हुई विभिन विद्यालयी एवं अंतर्विद्यालयी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया.  संस्थान के निदेशक श्री मनीष सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन का प्रत्येक क्षण ईश्वर, गुरु और मातापिता को धन्यवाद देने का होता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक इमारत जितनी बुलंद होती है उसकी नीव भी उतनी ही गहरी होती है  उसी प्रकार हमें बचपन से ही उच्च संस्कारों और जीवन मूल्यों की ऐसी नीव का निर्माण करना है |

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र- छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया

जिसके ऊपर इन छात्रों के उज्जवल भविष्य की मज़बूत ईमारत खड़ी हो सके. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी छात्र के भविष्य निर्माण में विद्यालय और शिक्षकों के साथ साथ माता और पिता दोनों की सामान रूप से भागीदारी होती है. विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा सिंह ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आगे की कक्षाओं में और भी बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों ने गणेश स्तुति और होली गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर संस्थान की सह निदेशक श्रीमती कुसुम बत्रा और शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share this story