एस0 के0 डी0 एकेडमी के कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों ने गो ग्रीन एवं पौधारोपण एक्टिविटी करके सैटरडे एक्टिविटी डे मनाया

Skd academy
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एस0 के0 डी0 एकेडमी के कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चे प्रत्येक शनिवार को एक्टिविटी का प्रदर्षन करते हैं जिसको करने से बच्चों को रोजमर्रा की पढ़ाई से हटकर कुछ नया करने का अवसर मिलता है और उनका उतसाह वर्धन होता है। आज भी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने गो ग्रीन व प्लान्टेशन एक्टिविटी की। जिसमें बच्चों ने ’प्रकृति’विषय पर चित्रकला और बेकार चीजों का इस्तेमाल करके नये क्राफ्ट की नई वस्तुएँ बनाई। एव उनसे सम्बन्धित कहानी बनाकर सुनाई। फूलों व पौधों की पेन्टिंग बनाकर व पौधारोपण करके पूरा वातावरण हरीतिमा युक्त कर दिया।

SKD academy

इस अवसर पर संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी ने बच्चों के प्रयास की सराहना की और कहा कि इस तरह से एक्टिविटी करवाते रहने से बच्चों का बेहतर विकास होता है एवं सोचने की क्षमता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हम जुलाई माह में प्लान्टेशन माह मनाते हैं इसमें हमारा प्रयास रहता है कि अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करायें। हम मेडिसिनल पौधे लगवाने के साथ साथ अपने अभिभावकों को वितरित भी करते हैं और हमारी पृथ्वी को हरा भरा बनाने का संकल्प है एक वृक्षारोपण एक व्यक्ति द्वारा हो।

SKD academy

Share this story