ओज़ोन संरक्षण दिवस पर सम्मानित हुए कुम्हरावां इण्टर कॉलेज लखनऊ के छात्र

Ozone
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय ओजोन(O3) परत संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज लखनऊ के सहयोग से आंचलिक विज्ञान नगरी अलीगंज लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिताओं में ओजोन परत का महत्व विषय पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालय के सम्मिलित विद्यार्थियों में कुम्हरावॉं इंटर कॉलेज ,बी के टी ,लखनऊ के विद्यार्थी सुधीर कुमार विश्वकर्मा एवं अर्पित यादव छाए, निदेशक के हाथो दिये गए दो पुरस्कार ले आए।

विद्यालय के प्राधिकृत नियन्त्रक मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0 दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षक जय प्रकाश व अजय मिश्रा द्वारा आंचलिक विज्ञान नगरी में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में आज विद्यालय के 6 छात्रों को प्रतिभाग करवाया गया,जहां बच्चों ने विज्ञान के क्षेत्र में विकसित किये जा चुके नए नए सिद्धान्तों के मॉडल्स को देखकर ख़ूब ख़ूब प्रसन्न हुए।

Share this story