वीरांगना उदा देवी इंटर कॉलेज के बच्चों ने किया शैक्षिक भ्रमण 

Children of Veerangana Uda Devi Inter College took an educational trip
Children of Veerangana Uda Devi Inter College took an educational trip
लखनऊ। वीरांगना उदा देवी इंटर कॉलेज, लखनऊ के बच्चों ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत लखनऊ विश्विद्यालय के द्वितीय परिसर में विभिन्न संकाय,  संस्थान आदि का भ्रमण किया।  विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. (डॉ) बी डी सिंह व अतिरिक्त छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ अभिषेक तिवारी के निर्देशन में स्कूल से आए हुए

Children of Veerangana Uda Devi Inter College took an educational trip

बच्चों के लिए करिअर काउंसलिंग व नई शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विविध करियर के अवसरों के उद्भव के शिखर और दायरे के विषय में विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो डॉ बी डी सिंह जी ने बच्चो को समय की महत्ता के बारे में बताया और डॉ अभिषेक जी ने बच्चों को विश्विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की प्रकिया और अन्य विभिन्न तरह के पाठ्यक्रम जोकि कक्षा 12 के बाद विश्विद्यालय में  उपलब्ध है उन सभी के बारें मे विस्तृत रूप से बताया। आगे कार्यक्रम मे डॉ आलोक यादव जी ने बच्चों को विधिक साक्षरता व उनके अधिकार, कर्तव्य के बारे मे अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत मे विद्यालय की  प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम शाहू जी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Share this story