इंटीग्रल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय फिएस्टा २४ का सफल आयोजन

Integral university fiesta इंटीग्रल विश्वविद्यालय में आज फिएस्टा २०२४ का सफल समापन हुआ I ज्ञातव्य है कि इंटीग्रल विश्वविद्यालय में फिएस्टा २०२४ का भव्य आयोजन दिनांक २९ फरवरी से २ मार्च २०२४ तक विश्वविद्यालय प्रांगण में आयोजित किया गया I सभ्यता संस्कृति, साहित्यिक, कला, तकनीक तथा क्रीड़ा का ये अनूठा तीन दिवसीय संगम दिनांक २ मार्च तक मुख्य अतिथियों एवं दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता रहI I
फिएस्टा २४ का शुभारम्भ माननीय संस्थापक एवं कुलाधिपति आदरणीय प्रोफेसर सय्यद वसीम अख्तर, इंटीग्रल विश्वविद्यालय द्वारा किया गया I इस भव्य समारोह में डॉ. दिनेश शर्मा, संसद सदस्य (राज्यसभा) और पूर्व उपमुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश, श्रीमती अजरा वसीम, मैडम चांसलर, उपकुलाधिपति आदरणीय डॉक्टर सय्यद नदीम अख्तर, माननीय कुलपति आदरणीय प्रोफेसर जावेद मुसर्रत, आदरणीय सय्यद अदनान अख्तर, आदरणीय सय्यद फ़ौज़ान अख्तर आदि उपस्थित थे
प्रो. एस.डब्ल्यू. अख्तर, माननीय संस्थापक और चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "फिएस्टा 2024 इंटीग्रल यूनिवर्सिटी को परिभाषित करने वाली जीवंत भावना और विविध प्रतिभाओं का प्रतीक है।
डॉ. सैयद नदीम अख्तर, माननीय प्रो-चांसलर, इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ने कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "फिएस्टा 2024 ने विविधता और एकता के बहुरूपदर्शक का जश्न मनाया जो हमारे विश्वविद्यालय की विशेषता है।“
फिएस्टा के दूसरे सत्र की शुरुआत विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा शानदार प्रदर्शन, "वौइस् ऑफ़ सोल (सोलो सिंगिंग)" के साथ हुई। इसके पश्चात् बैत बाज़ी, तमसिली मुशायरा एवं कवि सम्मलेन, क़व्वाली तथा बैंड शो का सफल आयोजन किया गया I डॉक्टर आर पी सिंह , डायरेक्टर , स्पोर्ट्स, उत्तर प्रदेश सरकार की उपस्थिति में खेल समापन समारोह का आयोजन किया गया I
इसमें खेल तथा साहित्य से सम्बंधित प्रतभागियों को सम्मानित भी किया गया I उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी और छात्र जीवन के अभिन्न पहलू के रूप में खेल को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय की सराहना की I फिएस्टा समारोह का दूसरा दिन अपने पुरे हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुआ I
फिएस्टा के तीसरे दिन समापन समारोह में भी प्रतिभागियों ने अपनी अनूठी प्रतिभा का परिचय दिया I मोनो एक्टिंग और इंटरेनशनल इंस्ट्रूमेंट प्ले ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया I
संकाय- अध्यक्ष छात्र कल्याण माननीय प्रोफेसर मोनोवर आलम खालिद जी ने फिएस्टा की संछिप्त रिपोर्ट लोगों के सामने प्रस्तुत कीI इस कार्यक्रम को माननीय कुलपति आदरणीय प्रोफेसर जावेद मुसर्रत जी ने सम्बोधित किया तथा प्रतिभागियों की सराहना करते हुए उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को बंधाईभी दी और उन्हें भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी किया I उन्होंने ये भी सन्देश दिया की कोई भी प्रतियोगिता जीतने और हारने के भाव से नहीं वरन सच्ची खेल भावना से खेलनी चाहिए I फिएस्टा २४ में विभिन्न सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं क्रीड़ा सम्बंधित कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं एवं शैक्षिक व ग़ैर शैक्षिक अधिकारीयों / कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया I कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया I
फिएस्टा 2024 में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की भी उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जिससे उत्सव में एक वैश्विक आयाम जुड़ गया। उनकी जीवंत संस्कृतियों और प्रतिभाओं ने इस आयोजन में समृद्धि ला दी, जिससे एकता और विविधता की भावना और बढ़ गई।
इस कार्यक्रम के सफल संपादन के लिए माननीय प्रोफेसर हारिस सिद्दीकी एवं संकाय- अध्यक्ष छात्र कल्याण माननीय प्रोफेसर मोनोवर आलम खालिद जी ने मुख्य भूमिका निभायी I