गोखले मार्ग पर धंसी सड़क की मरम्मत के लिए सुएज इंडिया ने शुरू किया काम
लखनऊ। बुधवार को राजधानी में भारी बारिश के चलते गोखले मार्ग पर सड़क धंस गई। लखनऊ में सीवर मेंटेनेंस और मैनेजमेंट करने वाली कंपनी सुएज इंडिया की प्राथमिक जांच में सड़क धंसने का मुख्य कारण भारी बारिश पाया गया है। जिसकी वजह से काफी पुरानी इस सीवर लाइन के आस-पास की बलुई मिट्टी खिसक गई और जिसके कारण सड़क धंस गई। यह सीवेज लाइन सुएज इंडिया के लखनऊ के सीवेज मेंटेनेंस का काम देखने से काफी पहले बनाई गई थी। जानकारी मिलने पर सुएज इंडिया की टीम ने मौके पर पहुंच कर सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभावित इलाके की बैरिकेडिंग कर दी है। सुएज इंडिया के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है ताकि तत्काल इस जगह की रिपेयरिंग का काम शुरू किया जा सके।
Also Read - शराब पीकर ट्रक चलाना पड़ा महंगा, ट्रक हुआ सीज
सुएज इंडिया के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश मठपाल ने बताया, "नागरिकों की सुरक्षा व सुविधा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हमारी टीम यथाशीघ्र सड़क को उसकी सामान्य स्थिति में बहाल करने के लिए काम कर रही है।"