बच्चों की नैसर्गिक प्रतिभा को निखारता है समर कैंप: सर्वजीत सिंह

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। “सीखना एक सतत प्रक्रिया है” इसी के साथ अवध कॉलेजिएट की सभी शाखाओं में 22 मई से 31 मई 2023 समर कैंप का आयोजन सुरक्षित और पौष्टिक वातावरण में चल रहा है इसमे लगभग सभी शाखाओं में 100 से अधिक छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
इस समर कैंप का उद्देश्य
बच्चों को उन गतिविधियों में शामिल करना है जो उनके लिए सुखद और सार्थक दोनों है।
इन गतिविधियां में संस्कार शाला, बिना आग के भोजन तैयार करना जैसे कौशल सीखने और विकसित करने का अवसर, कुकिंग, पब्लिक स्पीकिंग, क्रिएटिव आर्ट ,ज़ुम्बा डांस, अनउपयोगी वस्तुओ का बेहतर उपयोग आदि शामिल है।
प्रबंधक सर्वजीत सिंह एवम् निर्देशिका जतिंदर वालिया ने समर कैंप की उपयोगिता को बताते हुए है कि इस कैंप के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चो के छिपी प्रतिभाओं को निखारना है एवम उनका सर्वांगीण विकास करना है। संयुक्त निर्देशिका ब्रह्मजोत ने कहा कि इस कैंप में शिक्षिकाए अपना सहयोग देकर इसे सफल बना रही है। सभी बच्चे बेहद उत्साहित है । उन्होंने आगे बताया कि कैंप के अंतिम दिन सभी को प्रशस्ति पत्र एवम् उपहार दिए जायेंगे।