सुंदरकांड का पाठ किया गया

श्री सुन्दरकाण्ड पाठ व
जगत जननी मां चंन्द्रिका देवी के प्रांगण में भव्य भण्डारे का आयोजन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ द्वारा सीतापुर , रोड स्थित *मां चंन्द्रिका देवी मंदिर* के श्री पंचमुखी हनुमान जी मन्दिर में अनुष्ठान भाग -26 के अन्तर्गत श्री सुन्दरकाण्ड पाठ का भव्यता से आयोजन किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ का संचालन एवं सुन्दरकाण्ड पाठ के पूर्व पूजन डॉ. सपन अस्थाना, अधिष्ठाता (शैक्षणिक), महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के द्वारा विधिवत् किया गया, तत्पश्चात सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ होने के पश्चात मां चंन्द्रिका देवी मंदिर में माता जी की विधिवत् पूजा -अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाकर मन्दिर के प्रांगण से ही प्रसाद स्वरूप चना-हलवा का भण्डारा आयोजित किया गया। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलाधिपति- अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलपति- प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव- प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी- वरुण श्रीवास्तव ने सभी को बधाई प्रेषित की। इस अनुष्ठान में गिरीश छिमवाल, डिप्टी रजिस्ट्रार, राजेश सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं रश्मि राकेश, असिस्टेंट प्रोफेसर, स्कूल ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट ने अपना सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर अभिषेक कुमार सिंह, बच्चन, रामाधार एवं संदीप सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।