महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी में सुन्दरकाण्ड पाठ एवं भंडारा आयोजित

लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के न्यू रिसेप्शन एरिया में सुंदरकांड पाठ एवं विशाल भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के कुलपति - प्रो. भानू प्रताप सिंह ने महर्षि महेश योगी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया, तत्पश्चात हनुमान जी “अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, अस वर दीन जानकी माता" की विधिवत पूजा - अर्चना कर सुन्दरकाण्ड पाठ का शुभारंभ किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ होने के बाद महर्षि यूनिवर्सिटी के गेट से प्रसाद वितरित किया गया।
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलाधिपति- अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलसचिव- प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी- वरुण श्रीवास्तव ने सभी को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार- गिरीश छिमवाल, परीक्षा नियंत्रक- कृष्ण कुमार शुक्ला, सहायक वित्त अधिकारी-ए.पी. सेठ, मानव संसाधन- अखिलेश श्रीवास्तव, डिप्टी डीन एकेडमिक- डॉ. विजय श्रीवास्तव, कुलानुशासक- अंकित श्रीवास्तव, डॉ. कनुप्रिया सिंह, डॉ. छाया यादव ध्यान शिक्षक अजय, श्यामली श्रीवास्तव, रश्मि राकेश, राजेश सिंह, सत्यम सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे एवं अपना सहयोग प्रदान किया।
महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के अधिष्ठाता शैक्षणिक- डॉ सपन अस्थाना ने बताया कि श्री हनुमान जी के आशीर्वाद से पिछले 7 वर्षों से निरंतर सुंदरकांड पाठ एवं भंडारा चल रहा है।