महर्षि यूनिवर्सिटी में हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ में अनुष्ठान भाग -22 के अन्तर्गत आई.आई.एम. रोड स्थित हनुमान मंदिर पर सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। सुन्दरकाण्ड पाठ के पूर्व षोडशोपचार पूजन डॉ. सपन अस्थाना, अधिष्ठाता शैक्षणिक, महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के द्वारा विधिवत् किया गया, तत्पश्चात सुन्दरकाण्ड पाठ किया गया।
सुन्दरकाण्ड पाठ होने के बाद महर्षि यूनिवर्सिटी के प्रांगण से प्रसाद स्वरूप सब्जी-पूड़ी वितरित किया गया। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलाधिपति- अजय प्रकाश श्रीवास्तव, कुलपति- प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव- प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, वित्त अधिकारी- वरुण श्रीवास्तव ने सभी को बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर, रश्मि राकेश सहित विश्वविद्यालय के सभी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।