शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने लिया तत्काल एक्शन,आरोपियों से तोड़ा गया कैमरा पुनः लगवा दिया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के प्रयास से संकट मोचन फाउंडेशन हनुमत पुरम का गहराया हुआ विवाद सुलझा।
उपरोक्त फाउंडेशन जो एनआरआई ट्रस्ट इन्टर नेशनल सोसाइटी ऑफ स्पिचुअल एडवांसमेंट यूएसए की सहयोगी संस्था है। ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2003 ग्राम पिपरी साई नाथ पुर थाना क्षेत्र कूरेभार सुल्तानपुर में एक भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण कराया गया है जिसका उद्घाटन अयोध्या के सन्त श्री श्री 1008 नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने दिया था।
ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2003 से लगातार मंदिर में विशेष आयोजन किए जाते हैं। उसी क्रम में आगंतुकों के आवास हेतु ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी डा रामा एस द्विवेदी जो एफडीए अमेरिका में सीनियर साइंटिस्ट हैं, ने अपना पुश्तैनी मकान अतिथि गृह बनाने हेतु डोनेट कर दिया है। उसी निर्माण कार्य को पड़ोसी बजरंग दूबे व प्रभंजन्म दूबे ने 31 मई को रंजिशन रोक दिया और कैमरा तोड़ दिया।
शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर ने तुरन्त एक्शन लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी बल्दीराय, एसएचओ कूरेभार की टीम को मौके पर भेजकर सच्चाई से अवगत होकर आरोपियों से तोड़ा गया कैमरा पुनः लगवा दिया और भविष्य में निर्माण कार्य में नाजायज गतिरोध न किए जाने की under taking लिया और ट्रस्ट के सचिव अशोक कुमार द्विवेदी और आरोपियों के मध्य कुछ संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में under taking आरोपियों से लिया कि भविष्य में कोई नाजायज हरकत नहीं करेंगे।