उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

Shikshakdivas
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज ( सैस्मिक ) चिनहट के विद्यालयीय परिसर में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद् स्व. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज के सभी शिक्षकों को फूल माला पहना कर सभी शिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने शिक्षकों के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शैल सिंह ने केक काटकर सभी बच्चों को केक व समोसे वितरित करवाए। बच्चों की तरफ से भी सभी शिक्षकों को पेन व ग्रीटिंग कार्ड वितरित किए गए। बच्चों ने भी शिक्षकों के सम्मान में केक व अल्पाहार अपने शिक्षकों को वितरित किए। प्रबंधक महोदया ने इस अवसर पर बच्चों को शिक्षक दिवस का महत्व समझाया।  


प्रबंधक महोदया श्रीमती शैल सिंह एवं श्रीमती गरिमा सिंह( प्रशासनिक अधिकारी) ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ किया। शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्होंने आज के संदर्भ में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। सैस्मिक  श्रीमती पूजा सिंह आज के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुईं। उन्होंने भी सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। प्रबंधक महोदया श्रीमती शैल सिंह ने सभी शिक्षकों को फूल माला पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया। कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मिश्रा ने सभी शिक्षकों को बधाई देते हुए समाज में शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।   


जीएसएम (प्राइवेट) आई. टी. आई रायपुर राजा इटौंजा लखनऊ में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। देव ग्रुप के डायरेक्टर श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह जी ने सभी शिक्षको को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए सभी शिक्षकों को फूल माला पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया। जीएसएम के प्रधानाचार्य श्री आशीष सिंह ने आज की शिक्षा व्यवस्था की तमाम मुशिकलों से कैसे निपटा जाए.

इस बात पर विशेष रूप से शिक्षकों को जागरूक किया।   
डीपीएस एकेडमी की प्रबन्धक श्रीमती शैल सिंह ने यहां भी सभी शिक्षकों को फूल माला पहना कर व उपहार देकर सम्मानित किया। सभी शिक्षकों को अपने संबोधन में डॉ. राधाकृष्णन के बताये हुए रास्ते पर चलने के लिए सबको प्रेरित किया। साथ ही सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं भी दी। 


 डीपीएस एकेडमी इटौंजा लखनऊ की प्रधानाचार्या श्रीमती मीता चक्रवर्ती ने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे एक शिक्षक एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

Share this story