शिक्षक का आकस्मिक निधन, शिक्षक संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित की

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
खरगूपुर गोंडा।पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनगाई में कार्यरत शिक्षक का आकस्मिक निधन होने पर शिक्षक संघ के पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा क्षेत्र रुपईडीह अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बनगाई द्वितीय में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत राकेश चतुर्वेदी का आकस्मिक निधन हो गया।वह कैंसर से पीड़ित थे। जिनका इलाज लखनऊ में चल रहा था। गुरुवार को इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।निधन की खबर पाकर शिक्षकों में शोक व्याप्त है।मृतक राकेश चतुर्वेदी की पत्नी पूनम त्रिवेदी इसी विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मल्लापुर में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।ये गोंडा मुख्यालय के रहने वाले हैं। शिक्षक के आकस्मिक निधन पर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री अजीत तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष देव प्रकाश पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, मंत्री देवनंदन तिवारी, बालमुकुंद पांडे, केशभान पांडे,रमेश चंद्र शुक्ला,कमला प्रसाद,पवन तिवारी,अंकित तिवारी, बाबूराम, राजेश शुक्ला आदि शिक्षकों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।