प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने पोर्टल ऑनलाइन लॉन्चिंग किया

 
 

छात्रों के लिए वरदान साबित होंगे एकेटीयू के पोर्टल

- विश्वविद्यालय की ओर से लांच किये गये मेंटॉर मेंटी और ट्रेनिंग कोर्स पोर्टल के जरिये छात्रों को किया जाएगा तैयार, बड़ी कंपनियों के विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे छात्र

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की ओर से टीपीओ संवाद कार्यक्रम के दौरान लांच किये गये दो पोर्टल तकनीकी छात्रों के लिए वरदान साबित होने वाले हैं। छात्र न केवल इन पोर्टल के जरिये उद्योगों की कार्यप्रणाली और उनकी डिमांड को जान सकेंगे बल्कि उनके चलाये जा रहे कोर्स को भी कर सकेंगे।
कुलपति प्रो0 जेपी पांडेय के निर्देशन में छात्रों को ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षित करने के लिए यह पहल की गयी है। जिससे कि छात्रों को पढ़ाई खत्म करते ही रोजगार मिल सके।

मेंटॉर मेंटी पोर्टल संस्थानों को बनायेगा सशक्त
विश्वविद्यालय से पूरे प्रदेश में साढ़े सात सौ से ज्यादा संस्थान संबद्ध हैं। इन संस्थानों में से बहुत से नैक और एनबीए एक्रडेटेड हैं। ऐसे संस्थान मेंटॉर यानी अन्य मेंटी संस्थानों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएंगे। इन संस्थानों की ओर से छात्रों के लिए चलाये जा रहे टेªनिंग प्रोग्राम, वर्कशॉप आदि पोर्टल पर उपलब्ध होगा। जिसे मेंटी संस्थान अपने यहां उपयोग कर सकेंगे। इसके पीछे मकसद ऐसे संस्थानों को आगे बढ़ाना है जहां कमी रह जा रही है। ताकि छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण के जरिये तैयार किया जा सके।

ट्रेनिंग कोर्स पोर्टल छात्रों के लिए फायदेमंद
इसी तरह लांच किया गया टेªनिंग कोर्स पोर्टल छात्रों के लिए काफी फायदेमंद होगा। इस पोर्टल पर ऐसी कंपनियों का निःशुल्क ट्रेनिंग और सर्टिफिकेशन प्रोग्राम होगा जिन्होंने विश्वविद्यालय से एमओयू किया है। छात्र पोर्टल के जरिये ऐसे कोर्स को आसानी से कर सकेंगे। इस पोर्टल पर छात्रों को पंजीकरण कराना होगा।

Tags