अध्यक्ष सहित दस सभासदों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, विकास के लिए धन आड़े नहीं आएगा: विनय कुमार द्विवेदी

खरगूपुर गोंडा। नगर पंचायत अध्यक्ष सहित दस वार्डों के निर्वाचित सभासदों का समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। स्थानीय नगर पंचायत में हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी की नगर पंचायत अध्यक्ष ममता रस्तोगी सहित नगर के अलग-अलग दस स्थानों से निर्वाचित सभासदों की उपजिलाधिकारी सदर कुलदीप सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
श्री गांधी आदर्श इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी इटियाथोक की ब्लाक प्रमुख पूनम द्विवेदी, डॉ ओपी मिश्रा,जिला महामंत्री भाजपा आशीष त्रिपाठी,बजरंग दल प्रांत गौरक्षा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार मिश्र, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मिश्रा,शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज गोंडा के प्रबंधक गंगा प्रसाद मिश्रा,मनसिज सोनी, डॉ रामानंद तिवारी,डॉ दिनेश तिवारी आदि ने समारोह को संबोधित किया। समारोह को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्री द्विवेदी ने भाजपा प्रत्याशी ममता रस्तोगी की यहां पहली बार जीत को ऐतिहासिक बताया।उन्होंने इसके लिए पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं तथा यहां की जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की यहां ट्रिपल इंजन सरकार बनने पर नगर पंचायत खरगूपुर के विकास के लिए अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी।यहां के विकास कार्यों को कराने के लिए शासन से धन दिलाया जाएगा।वहीं विधायक व सांसद निधि से भी विकास के लिए सहयोग किया जाएगा।शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष ममता रस्तोगी व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव रस्तोगी ने पार्टी के साथ ही जनता व मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
एसडीएम सदर कुलदीप सिंह ने नगर पंचायत अध्यक्ष भाजपा ममता रस्तोगी सहित दस सभासदों वार्ड एक कटारिया दक्षिणी से जावित्री देवी भाजपा,वार्ड दो लक्ष्मण नगर से मोहम्मद यूसुफ सपा,वार्ड तीन कटहरिया उत्तरी कुसुम तिवारी सपा,वार्ड चार ठाकुरगंज से संतोष गुप्ता भाजपा,वार्ड पांच चिकवा बधिया से रुखसाना निर्विरोध निर्दलीय,वार्ड छः पुरानी बाजार से गुड़िया बानो सपा,वार्ड सात दर्जी पूर्वी से शिवम गुप्ता निर्दलीय,वार्ड आठ दर्जी पश्चिमी से संतोष श्रीवास्तव भाजपा,वार्ड नौ रस्तोगी मोहल्ला से मंजू शुक्ला भाजपा,वार्ड दस हरवाहन पुरवा काली प्रसाद भाजपा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।