कुंडली के 12 भाव महावास्तु की 16 दिशाओं से संबंधित हैं:महावास्तु आचार्य डॉ शालिनी दीक्षित
Fri, 26 May 2023
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। महावास्तु आज के समय की जरूरत हैl विद्या तभी उपयोगी है जब वो समसामायिक होl महावास्तु में पंचतत्वों की अवधारणा को सोलह दिशाओं में उनके गुण धर्मों के साथ व्यवस्थित किया गया हैl चरण बद्ध तरीके से किया गया वास्तु उपाय व्यक्ति को समस्या से मुक्ति तो दिलाता ही है उसके जीवन में वैल्यू ऐडिशन भी करता हैl
BBD ग्रीन सिटी में आयोजित महावास्तु awareness व योगदान में आचार्य सोमिल, आचार्य प्रखर, महावास्तु एक्सपर्ट प्रनद, प्रेम पंजवाणी , सादिया, अनामिका व शशिकला ने भाग लिया।
