बाँदा के वीर जवान
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
बांदा। ऐतिहासिक दुर्ग भूरागढ़ में स्थापित अमर जवान शहीद स्थल पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में एवं दैनिक जागरण की संरक्षकता एवं प्रेरणा से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी दुर्गाशक्ति नागपाल, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अजय कुमार तंवर वीर नारी रन्नो देवी पत्नी स्वर्गीय अमर बलिदानी ओमप्रकाश सिंह तथा जनपद के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन मे सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने अमर जवान शहीद स्थल पर वृक्ष रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं समस्त पूर्व सैनिकों तथा वीरनारी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष श्याम बाबू सिंह राठौर सूबेदार मेजर रामनरेश सिंह सूबेदार दयाशंकर तिवारी सूबेदार छत्रपाल सिंह सुवे वीरेंद्र सिंह सुवेदार आर पी तिवारी कैप्टन राम रूप सिंह, सूबेदार सीताराम त्रिपाठी हवलदार सत्य रूप , सार्जेंट अतुल तिवारी तथा अन्य काफी संख्या में पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।
जिलाधिकारी को जिलाध्यक्ष कैप्टन श्याम बाबू सिंह राठौर ने भूरागढ़ दुर्ग में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के युद्ध में भाग लेने वाले अमर बलिदानियों के इतिहास तथा स्वतंत्रता के उपरांत विभिन्न युद्ध में शहीद जनपद बांदा के वीर सैनिकों के इतिहास से जिलाधिकारी को अवगत कराया साथ ही संपूर्ण परिसर में वृक्षारोपण एवं उनके संरक्षण हेतु प्रशासन से मदद का आवाहन किया। इसी अनुक्रम में शहीद स्थल के अंदर डीटीएच बोर हैंड पंप बोर प्रशासन द्वारा लगा दिए जाने से लगाए गए।
वृक्षों को सिंचित करने हेतु जिलाधिकारी से आवेदन किया गया। इसी के साथ ही जनपद के निर्माण अधिनियम विभिन्न चौराहो के नामो को महापुरुषों एवं सेना के अमर बलिदानियो नाम पर बनाने हेतु मवई बाईपास चौराहे का नाम अमर जवान शहीद चौक रखने की प्रार्थना किया जिस पर जिलाधिकारी ने सहमति प्रदान की।