मेडिकल कैंप में आए डॉक्टरों को गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया

Lucknow gurudwara prabandh comitee ne saropa bhent kiya
 Gurudwara prabandh commiteeब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में श्री गुरु हरि राय डायग्नोस्टिक सेंटर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा सदर कैंट, लखनऊ द्वारा मेडिकल एवं ब्लड चेकअप का फ्री हेल्थ चेकअप मेडिकल कैंप का आयोजन प्रातः 10:00 से 12:00 तक श्री गुरु सिंह सभा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में किया गया। जिसमें अवध हॉस्पिटल एवं हार्ट सेंटर आलमबाग के वरिष्ठ डॉक्टरों डॉ0 अर्पित गुप्ता, डाॅ0 काजल सिंह और उनकी टीम ने मरीजों का बी.पी. आर.बी.एस., वेट, पल्स और spo2 का चेकअप किया और उनको परामर्श दिया। इस कैंप में लगभग डेढ़ सौ मरीजों ने अपनी बीमारी का चेकअप करवाया और आयोजित कैंप का लाभ उठाया।


       गुरु हरि राय डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक मनमीत सिंह बंटी ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब में चलने वाले इस कैंप में पैथोलॉजी से संबंधित जितने भी ब्लड सैंपल की जांच की जाएगी उनकी दरें बाजार दर से लगभग 75 % कम पर है। गुरूद्वारा सदर में हमारा ये सेंटर प्रतिदिन चलता है और हमारी दरें केवल वो ही हैं जो हमारी लागत है और खर्च आता है।


इस अवसर पर लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा, महामंत्री सरदार हरपाल सिंह जग्गी, प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत, मनमीत सिंह बंटी हरमिंदर सिंह टीटू , कुलदीप सिंह सलूजा एवं अन्य मेंबरों ने मेडिकल कैंप में आए डॉक्टरों का धन्यवाद किया और उन्हें गुरु घर का सम्मान सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया।

Share this story