कार्यक्रम का आई ई टी लखनऊ मे किया आयोजन 
विश्वविद्यालय के इनोवेशन हब ने अपने घटक संस्थान आई ई टी

Innovation hub
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। लखनऊ मे “अवेयरनेस अबाउट इंटरप्रोन्योरशिप एण्ड इनोवेशन एण्ड डाईलाग विद सोशल  इंटरप्रोन्योर” कार्यक्रम का आयोजन किया। माननीय कुलपति प्रोफेसर जे पी पांडे की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता के रूप मे यूरीनलाइटिक एवं सप्तकृषि के फाउंडर एवं सी ई ओ निक्की झा को आमंत्रित किया गया था। श्री निक्की झा ने आई ई टी के विद्यार्थियों को स्टार्टअप्स शुरू करते समय किन बातों का ध्यान रखा जाए पर जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत मे आई ई टी के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने संस्था मे नवाचार की जानकारी देते हुए की। विश्वविद्यालय के इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन के अधिष्ठाता प्रोफेसर बी एन मिश्रा ने उत्तर प्रदेश मे स्टार्ट अप एकोसिस्टम बनाने मे इनोवेशन हब के योगदान की जानकारी दी। प्रोफेसर कुलदीप सहाय ने संस्था मे हो रहे नवाचार के बारे मे बात की। डॉक्टर पुष्कर त्रिपाठी ने प्रतिभाग करने आए सभी लोगों का स्वागत किया। हेड इनोवेशन हब महीप सिंह ने इनोवेशन हब के कार्यों कि जानकारी देते हुए बताया कि इनोवेशन हब प्रदेश की 1 ट्रिलियन डालर एकोनोमी मे कैसे सहायक है। इनोवेशन हब मैनेजर सुश्री वंदना शर्मा ने उत्तर प्रदेश स्टार्ट अप नीति के अंतर्गत स्टार्ट अप्स को दिए जाने वाले ग्रान्ट कि जानकारी दी। कार्यक्रम मे मैनेजर इनोवेशन हब रितेश सक्सेना,  मैनेजर आई ई टी संदीप पटेल एवं मैनेजर एफ ओ पी हिमांशु शर्मा समेत संस्था के कई फैकल्टी उपस्थित रहे।

Share this story