15 जून को रिलीज होगी बाबा नीब करौरी पर बन रही फ़िल्म
कैंची धाम स्थापना दिवस (15 जून) पर भक्तों को मिलेगा फ़िल्म का प्रसाद: प्रमोद ठाकुर
मुंबई में बाबा जी की पौत्री ने किया फ़िल्म के पोस्टर की लांचिंग
लखनऊ। भक्तों के भगवान हनुमत् स्वरूप बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म की शूटिंग दिसम्बर,23 से शुरू होकर मार्च,24 तक पूरी हो जाएगी। अगले साल कैंची धाम स्थापना दिवस 15 जून को देश - दुनिया में सभी भक्तों के लिए फ़िल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। यह जानकारी फ़िल्म के निर्माता / निर्देशक प्रमोद ठाकुर ने दी।
कैंची धाम स्थापना दिवस (15 जून) पर भक्तों को मिलेगा फ़िल्म का प्रसाद: प्रमोद ठाकुर
मुंबई में बाबा जी की पौत्री ने किया फ़िल्म के पोस्टर की लांचिंग
लखनऊ। भक्तों के भगवान हनुमत् स्वरूप बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन पर बनने वाली फ़िल्म की शूटिंग दिसम्बर,23 से शुरू होकर मार्च,24 तक पूरी हो जाएगी। अगले साल कैंची धाम स्थापना दिवस 15 जून को देश - दुनिया में सभी भक्तों के लिए फ़िल्म को रिलीज कर दिया जाएगा। यह जानकारी फ़िल्म के निर्माता / निर्देशक प्रमोद ठाकुर ने दी।
लाइव 24 न्यूज चैनल के चेयरमैन व फ़िल्म के निर्माता श्री ठाकुर ने बताया कि बाबा नीब करौरी महाराज फ़िल्म प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बनने वाली 'श्री बाबा नीब करौरी महाराज ' फ़िल्म के पोस्टर लांचिंग का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को रहेजा क्लासिक क्लब,अँधेरी वेस्ट, मुंबई में किया गया जिसकी मुख्य अतिथि बाबा जी की पौत्री डॉ. भावना रावत रहीं। समारोह में सामना (हिन्दी) अख़बार के संपादक सर्वश्री अनिल तिवारी, सहारा अख़बार के समूह संपादक रमेश अवस्थी, राम कुमार पाण्डेय, मुंबई भाजपा के महासचिव मोहना गौरा के अलावा, फ़िल्मी कलाकार अली खान, हरीश जी, कामिनी खन्ना, उपासना, भूपेंद्र, वीरेंद्र सक्सेना, आर्यावर्त मिश्र आदि गणमान्य लोगों की खास उपस्थिति रही।
पत्रकारिता से दशकों से जुड़े मूलतः आंवला, बरेली के रहने वाले श्री ठाकुर पांच साल पहले वर्ष 2018 में ' बाबा नीब करौरी : एक गौरव गाथा ' नाम से डाक्यूमेंट्री बना चुके हैं जिसमें मशहूर फ़िल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी। गुरुदेव महाराज पर बनी इस पहली डाक्यूमेंट्री को देश ही नहीं विदेश में भी भक्तजनों ने खूब सराहा था।