निज भाषा उन्नति अहै ’’

निज भाषा उत्तम आहे
 

‘‘ 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। श्री अयोध्या सिंह मेमोरियल इण्टर कॉलेज चिनहट के विद्यालयीय परिसर में हिन्दी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः काल से ही बच्चे हिन्दी के रंग में दिखाई दिए। प्रातः काल से ही बच्चों ने गुड मॉर्निंग के स्थान पर सुप्रभात शब्द से अपने शिक्षकों को नमन किया। आज विद्यालय की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा पूर्णतया हिन्दी में ही की गई। प्रार्थना सभा में सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राइमरी और सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिन्दी में कविता वाचन किया। भारतेन्दु जी की कविता ‘‘निज भाषा उन्नति अहै’ जैसी कविता का वाचन देशवासियों में राष्ट्रभाषा हिन्दी के प्रति प्रेम को बढ़ाता है। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती शैल सिंह ने हिन्दी विषय पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि अपनी मातृभाषा पर हमें बहुत गर्व है। आज हम हिन्दी में पिछड़ते जा रहे हैं। आज हम इंगलिश बोलते हैं, पढ़ते हैं और लिखते हैं लेकिन हिंदी लोगों को सीखनी पड़ रही है। विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती पूजा सिंह ने बच्चों को संदेश दिया किया कि ग्लोबेलाइजेशन के दौर मे इंगलिश मीडियम में पढ़ना आज समय की मांग है लेकिन हमें अपनी राष्ट्रभाषा को कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए।     

हिन्दी दिवस पर आज जूनियर एवं सीनियर वर्ग में निबन्ध प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।  इस अवसर पर प्रबन्धक श्रीमती शैल सिंह सहित विद्यालय के डायरेक्टर श्री आशीष कुमार सिंह, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता मिश्रा सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।      

डीपीएस एकेडमी इटौंजा लखनऊ में भी हिन्दी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। प्रार्थना सभा में छात्रों ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राइमरी और सीनियर वर्ग के छात्रों ने हिन्दी में कविता वाचन किया। प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह ने सभी बच्चों को हिन्दी दिवस पर अपनी राष्ट्रभाषा के प्रति जागरूक किया। हिन्दी हमारी मातृभाषा है। जिस तरह से एक बच्चा अपनी मां का दामन नहीं छोड़ता है उसी तरह से हमें अपनी मातृभाषा का दामन नहीं छोड़ना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राइमरी वर्ग ने हिंदी पर पोस्टर बनाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती गरिमा सिंह एवं प्रधानाचार्या श्रीमती मीता चक्रवर्ती सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।  

जीएसएम ( प्राइवेट ) आई. टी. आई रायपुर राजा इटौंजा लखनऊ में भी हिन्दी दिवस  उत्साह के साथ मनाया गया। जीएसएम आई.टी.आई. के चेयरमैन श्री लाल महेन्द्र प्रताप सिंह ने हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हिन्दी हम भारतीयों की शक्ति है। यह हमारी भाषा ही नहीं राष्ट्र की पहचान भी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का उदाहरण देते हुए कहा कि जब अटल जी विदेश मंत्री थे तब उन्होंने भी संयुक्त राष्ट्र के मंच पर अपना भाषण हिन्दी में ही दिया था। तब पहली बार संयुक्त राष्ट्र में हिन्दी का स्वर गूंजा था। उन्होंने स्वामी विवेकानंद का भी उदाहरण देते हुए कहा कि शिकागो में पहली बार हिन्दी में ऐतिहासिक भाषण दिया था जिस पर आज भी हम भारतीयों को गर्व होता है। इस अवसर पर सभी शिक्षक उपस्थित रहें।

Share this story