नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं गायन के द्वारा मां के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया

Pioneer montessori school
 उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ( आर एल पाण्डेय ).पायनियर मोंटसरी इंटर कॉलेज की सभी शाखाओ में मातृ दिवस का आयोजन किया गया ।एल्डिको शाखा में आज मातृ दिवस अत्यंत धूमधाम से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रबंधक डॉक्टर बृजेंद्र सिंह जी, प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह , विभिन्न शाखाओं की प्रधानाचार्या श्रीमती इंदु बाला, सुश्री वंदना शर्मा जी, श्रीमती गार्गी आर्या ,श्रीमती कुसुम सिंह , तथा श्रीमती प्रमिला सिंह तथा समस्त विद्यार्थियों की माताएँ उपस्थित थी।

Pioneer montessori school
कार्यक्रम का औपचारिक प्रारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुआ। समस्त अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य एवं गायन के द्वारा मां के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। कक्षा 3,4 एवं 7 के बच्चों ने सराहनीय समूह नृत्य प्रस्तुत किया जबकि अनेक बच्चों ने समूह गीत के माध्यम से माँ की महिमा का बखान किया संगीत शिक्षक श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने माताओं को समर्पित बहुत सुन्दर गीत प्रस्तुत किए । 

Pioneer montessori school
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जैसे कलश सज्जा ,पूजा की थाली की सजावट,सलाद बनाना एवं  सुसज्जित करना , मेहंदी ,नृत्य एवं गायन। इन समस्त प्रतियोगिताओं में माताओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। विजयी माताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कलश सज्जा में प्रथम पुरस्कार श्रीमती प्रभा रावत  को प्रदान किया गया जबकि द्वितीय  एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश श्रीमती नीतू दास , श्रीमती सुनीता देवी को प्रदान किया गया। पूजा की थाली की आकर्षक सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार श्रीमती माधुरी गौतम को, द्वितीय पुरस्कार श्रीमती सीमा को तथा तृतीय पुरस्कार मानसी राज को प्रदान किया गया।

सलाद डेकोरेशन में श्रीमती नीलम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक आकर्षक डिजाइन देखने को मिले। सर्वोत्कृष्ट डिजाइनों के लिए श्रीमती ममता, श्रीमती खुशबू ,श्रीमती आशा देवी, श्रीमती पूजा सक्सेना एवं श्रीमती गीता  जी को दिया गया।
सर्वोत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुति के लिए प्रथम पुरस्कार श्रीमती शालू खत्री को मिला जबकि द्वितीय पुरस्कार श्रीमती सुचिता को एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती शालू यादव एवं श्रीमती शिप्रा चतुर्वेदी को मिला।


मनमोहक गीतों के लिए प्रथम पुरस्कार श्रीमती सोनी बाजपेई को द्वितीय पुरस्कार श्रीमती रिचा शर्मा को तथा तृतीय पुरस्कार श्रीमती सुचिता को प्रदान किया गया।
माताओं  के मनोरंजन के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें माताओं ने पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुरस्कार प्राप्त किये।


इस अवसर पर मदर क्वीन का खिताब श्रीमती रिचा शर्मा को प्रदान किया गया जबकि प्रथम रनर अप   श्रीमती शालू खत्री रही एवं द्वितीय रन अप श्रीमती शिप्रा चतुर्वेदी रही।
शाखा की प्रधानाचार्या श्रीमती शर्मिला सिंह ने समस्त माताओं का हार्दिक अभिनंदन करते हुए कहा कि जीवन में मां का महत्व अतुलनीय है अवर्णनीय है। इस भावना को तो केवल महसूस किया जा सकता है उन्होंने समस्त अतिथियों  एवं विशेष रूप से माताओं का आभार प्रकट किया।

Share this story