कमिश्नर का धौंस दिखाकर लोगों से गाली गलौज और मारपीट कर रहा है युवक, स्थानीय पुलिस ने साधी चुप्पी

गोंडा crime news

- दबंगों के आगे गरीब की नहीं हो रही सुनवाई, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

गोण्डा । जनपद के थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत सालपुर चौकी के चंद कदमों की दूरी पर बाजार में ही सार्वजनिक पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर की गई शिकायत पर दबंगों ने अपने दुकान के बगल जमीन मालिक के बेटे को जाति सूचक शब्दों में गालियां  देते हुए मारने को दौड़ाया । इस बात का शिकायती पत्र सालपुर बाजार के रहने वाले राघव राम ने पुलिस अधीक्षक गोंडा को शिकायती पत्र दे कर  की है ।

शिकायती पत्र में पीड़ित राघव राम ने लिखा है कि सालपुर बाजार मे प्रार्थी व विपक्षीगण अमरपाल यादव व सूर्यपाल यादव का अगल-बगल दुकान/जमीन है,प्रार्थी अनुसूचितजाति व गरीब व्यक्ति है विपक्षी सबल व‌ सरकारी सफाईकर्मी व्यक्ति है।

विपक्षीगण अमरपाल यादव व सूर्यपाल यादव प्रार्थी के दुकान के सामन पीडब्लूडी की भूमि में करीब आधा फुट प्रार्थी के दुकान के तरफ दबाकर नीव भरा रहे थे जिसे रोकने के लिए प्रार्थी गया हुआ था।  प्रार्थी के भाई रघुराज ने उपरोक्त विपक्षी के द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध आक्रमण को लेकर आनलाइन शिकायत दर्ज करवा था जिसका शिकायत कम्पेलन्ड संख्या- 40018323027230 है जिसकी जानकारी विपक्षीगण को होने पर आज घटना दिनाक- 23.09.2023 समय करीब सुबह 7:00 बजे प्रार्थी अपने दुकान/प्लाट पर प्रार्थी अकेले था कि विपक्षीगण प्रार्थी को मां बहन की गाली तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जाने से मारने की धमकी देते हुए कुदाल, फावड़ा लेकर जान से मार देने के लिए दौड़ा लिया लोगों के हस्तक्षेप पर भी एक दो घूसा,थप्प मारे, प्रार्थी किसी तरह भाग कर जान बचाई ।

विपक्षीगण से प्रार्थी व उसके घर परिवार वालो को उसके जान का खतरा बना है किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अन्जाम विपक्षी दे सकते हैं इसी लिए पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगा रहा । पीड़ित ने बतलाया कि विपक्षी द्वारा कमिश्नर गोंडा का धौस दिखाकर हमेशा लोगों से गाली गलौज किया करता है । जिससे आसपास के रहने वाले लोग उससे काफी ज्यादा पीड़ित हैं ।

Share this story