क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना चिनहट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महिला की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। पुलिस आयुक्त लखनऊ एस0बी0 शिरडकर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त महोदय पूर्वी जोन लखनऊ ह्रदेश कुमार के निर्देशन तथा अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी जोन लखनऊ सैय्यद अली अब्बास के कुशल पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनिन्द्य विक्रम सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट आलोक राव के कुशल नेतृत्व
में मय हमराही अधि0 कर्मचारियो के जगपालखेड़ा छोटा भरवारा थाना चिनहट लखनऊ में हुई महिला के हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले मुख्य आरोपी वीरेन्द्र कुमार यादव को किसान पथ इन्दिरा डैम के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि दिनांक 19.05.2023 को समय 13.45 बजे लगभग जगपालखेड़ा छोटा भरवारा थाना चिनहट लखनऊ मे आदर्श कुमार सिंह पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी ग्राम भगवतपुर जनपद मुजफ्फरपुर बिहार हालपता म0नं0 34बी खसरा संख्या 937 जगपालखेड़ा छोटा भरवारा अपनी पत्नी अनामिका सिंह उम्र 36 वर्ष की अज्ञात व्यक्ति जियो फाइबर एजेन्ट द्वारा हत्या कर दिये जाने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 211/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तमामी विवेचना, सी0सी0टी0वी0 के अवलोकन, मोबाइल फोन की काल डिटेल, के परीक्षण, बयानात गवाहान, बयान प्रत्यक्षदर्शी साक्षी, बयान वादी, घटना स्थल से बरामद आई0डी0), टोपी, खूना लूद काटन व अन्य सामग्री आदि से ज्ञात हुआ कि मकान मालिक आदर्श सिंह वादी मुकदमा के यहां अर्जुन सोनी पुत्र नन्दलाल सोनी निवासी ग्राम भौरीगंज थाना परसपुर जनपद गोण्डा हालपता किराये का मकान आदर्श सिंह म0नं0 34 खसरा नं0 937 जगपालखेड़ा छोटा भरवारा थाना चिनहट लखनऊ उम्र करीब 27 वर्ष लगभग 02 वर्ष से रखवाली करने के लिये सिर्फ बिजली का बिल देकर दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे मे अपनी पत्नी पूजा सोनी एवं दो बच्चो के साथ रहते है लगभग 7- 8 महीने से कोई काम धन्धा न मिलने के कारण अपने मित्र वीरेन्द्र यादव पुत्र अमर सिंह यादव निवासी ग्राम मोहम्मदपुर गढ़ी थाना इटौजा जनपद लखनऊ उम्र 20 वर्ष के साथ 10-15 दिन पहले यह योजना बनाये कि मकान मालिक आदर्श कुमार सिंह जो FCI मे अधिकारी है काफी पैसे वाले है सुबह 10.00 बजे आफिस चले जाते है उनकी पत्नी अनामिका सिंह अपने दो वर्षीय बच्ची सहित अकेले रहती है उनके यहां काफी पैसा भी है वीरेन्द्र यादव व अर्जुन सोनी दोनो काफी समय से कोई काम धंधा न चलने के कारण पैसा रूपये न होने के कारण परेशान थे दोनो ने मिलकर उपरोक्त योजना बनाई थी वीरेन्द्र कुमार यादव को अर्जुन सोनी उपरोक्त ने वादी मुकदमा आदर्श सिंह के जिओ फाइवर कनेक्शन के बारे मे एसएमएस द्वारा बताया कि आप का जिओ फाइवर मशीन खराब हो गया है। इस पर वादी मुकदमा द्वारा जरिये टेलीफोन मुख्य अभियुक्त वीरेन्द्र यादव से कनेक्सन के सम्बन्ध मे वार्ता किया गया था तो मुख्य अभियुक्त वीरेन्द्र यादव ने लाइव लोकेशन मोबाइल से मांगा था जिसको वादी मुकदमा द्वारा लाइव लोकेशन उपलब्ध कराया गया था दिनांक 19.05.2023 को योजना के तहत आरोपी वीरेन्द्र कुमार यादव अपने साथी अर्जुन सोनी से बात करके वादी मुकदमा के घर जिओ फाइवर ठीक करने अपने चेहरे पर मास्क व काले रंग की टोपी (मंकी कैप) लगाकर वादी मुकदमा के घर आया,डोर बेल बजाया मृतका अनामिका सिंह द्वारा दरवाजा खोलने पर जिओ फाइवर की आई0डी) दिखाकर घर के अन्दर प्रवेश किया तथा जिओ फाइवर की मशीन खोलकर खराब होना बताया जिसकी कीमत 4500/-रू0 बताया तथा मौका पाकर लूटपाट करने का प्रयास करने लगा विरोध करने पर चाकू निकालकर मृतिका श्रीमती अनामिका सिंह को डराने का प्रयास किया लेकिन मृतिका अनामिका सिंह के न डरते हुए साहस के साथ विरोध करने पर लूटपाट में असफल होने पर जान से मारने की नियत से चाकू से कई बार वार कर घायल कर घर से भाग गया जिनको सहारा अस्पताल ले जाने पर डाक्टर द्वारा मृत्त घोषित कर दिया गया। जिसमें अभियुक्त अर्जुन सोनी उपरोक्त को दिनांक 20.05.23 को तमामी साक्ष्य संकलन के उपरांत अभियुक्त गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है तथा अभियुक्त वीरेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त को गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर लगातार प्रयास करने पर घटना के 48 घण्टे के अन्दर ही किसान पथ इन्दिरा डैम के पास से समय 17.00 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त अपने साथी अर्जुन सोनी के साथ पूर्व में कैटरिंग (शादियों व अन्य पार्टियों में भोजन बनाना)
का कार्य करता था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर आलोक राव उपनिरीक्षक श्रीराम गौतम उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह उप निरीक्षक मो0 आरिफ उपनिरीक्षक संदीप कुमार सिंह
उपनिरीक्षक रामप्रताप सिंह , कांस्टेबल गीतम सिंह,
कांस्टेबल आकाश यादव, कांस्टेबल रामपाल कोतवाली चिनहट जनपद लखनऊ
हेड कांस्टेबल मनोज कुमार सिंह हेड कांस्टेबल परशुराम राय कांस्टेबल अजय कुमार कांस्टेबल रिंकू कांस्टेबल विशाल चौधरी, कांस्टेबल हितेश कुमार क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी शामिल रहे।