सेंट जोसेफ कालेज समूह के तीन दिवसीय खेलों के मिनी ओलंपिक स्पर्धा का के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में शुभारंभ-

 
 Saint joseph college

-सेंट जोसेफ समूह की तीन दिवसीय इण्टर ब्रांच एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा का भव्य शुभांरभ-

-आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने मशाल प्रज्जवलित कर किया ती दिसीय स्पर्धा का

 शुभारंभ-

-स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा के लिये खेलों का जीवन में विशेष महत्व-प्रांत प्रचारक कौशल-

- स्पर्धा  की सास्कृतिक प्रस्तुतियों में राममय हुआ केडी सिंह बाबू स्टेडियम-

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ. *सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्शन्स की तीन दिवसीय नीरू मेमोरियल अंर्तशाखा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता ‟स्पर्धा‟ का स्थानीय के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ भव्य शुभारंभ हुआ।* जिसमें सेंट जोसेफ समूह की सभी शाखाओं के बच्चों ने स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना के साथ उत्साहपूर्वक भाग किया।

*उद्घाटन समारोेह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने खेल मशाल एवं आसमान में तीन रंग के गुब्बारे छोड़कर तीन दिवसीय स्पर्धा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डा0 आर0पी0 सिंह, खेल निदेशक उ0प्र0 सरकार, ओलम्पियन पद्मश्री सुधा सिंह के साथ सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल, प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल, निदेशक नमता अग्रवाल, निदेशक स्क्वाड्रन लीडर (से0नि0) राखी अग्रवाल, सृजन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।*

स्पर्धा का शुभारम्भ सभी खिलाडियों के मार्च-पास्ट, पाइप बैंड, ब्रास बैंड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। *सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में पूरा स्टेडियम राममय हो गया।

Saint joseph college

सेंट जोसेफ कालेज समूह के प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि दिनांक 5 से 7 जनवरी, तीन दिनों तक चलने वाली *नीरू मेमोरियल एनुअल स्पोर्टस मीट स्पर्धा में एक हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है।* जो क्रिकेट, बास्केट बाल, बैडमिण्टन खो-खो, कबड्डी, रस्साकसी के साथ ट्रैक एंड फील्ड की विभिन्न प्रतियोगिताओं में आगामी तीन दिनों तक अपना दम-खम दिखायेगें। प्रतियोगिताये सब-जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में आयोजित की जा रही है।

Saint joseph college lucknow

बच्चों को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक कौशल जी ने कहा कि स्वस्थ्य तन में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है और  जीवन में स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना के लिये खेलों का विशेष महत्व है। वही अपने उद्बोधन में संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि पढाई के साथ-साथ उचित शारीरिक व मानसिक विकास के लिये खेल एक आवश्यक तत्व है। सभी को अनिवार्य रूप से किसी न किसी खेल में भाग अवश्य लेना चाहिये।

Saint joseph college lucknow

इस अवसर पर प्रांत प्रचारक,  ओलंपियन पद्मश्री सुधा सिंह सहित संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने आज की खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं कों विक्ट्री स्टैण्ड पर मेडल ट्राफी व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Tags