नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति भारत के भविष्य के निर्माण की नींव: संदीप सिंह 

Awadh collegiate
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। अवध कॉलेजिएट की दरोगा खेड़ा शाखा का 31 वां वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह  विद्यालय के प्रेक्षागृह में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
   कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संदीप सिंह बेसिक शिक्षा मंत्री , संस्थापक /प्रबंधक सर्वजीत सिंह,  निर्देशिका जतिंदर वालिया ,संयुक्त निदेशिका डॉक्टर ब्रहमजोत कौर एवम् विद्यालय प्रधानाचार्या इंदु चंदेल  द्वारा दीप प्रज्जवलित कर  किया गया। 
इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती की वंदना हुई तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।शिक्षकों द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि संदीप सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी अपने बच्चों के सपनो की उड़ान को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पंख दीजिए जिस से वह अपने सपनो को साकार कर सके ।

दरोगा खेड़ा शाखा के विद्यालय की उपलब्धियों के अंतर्गत सीबीएसई  की मेरिट लिस्ट (योग्यता क्रम सूची) में इंटरमीडिएट सीबीएसई की परीक्षा में अभिषेक सिंह 95.8 % आकर्षिका सिंह 95.6% शिवांश शुक्ला 95.2% प्रियज्ञ पाण्डेय 94.8 , आंचल यादव 80% तथा हाई स्कूल की परीक्षा में सत्र 2020-2021 में सुमन कुमारी 96.2% आयुष आर्या 95.2% प्रियांशु पाल 95% तथा सत्र 2021-22 में आयुष कुमार राय
97.6% निहारिका दीक्षित 97.6 शौर्य प्रताप सिंह 97.4 विनय कुमार 95.2% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया और शिक्षा जगत में अवध कॉलिजिएट का परचम पुनः लहरा दिया।
क्रमवार सीबीएसई  में 97 % से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्रों को विद्यालय के संस्थापक सर्वजीत सिंह द्वारा उनका आत्मविश्वास और मनोबल को बढ़ाने हेतु उपहार स्वरूप 6 टेबलेट, 95% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 6 मेधावी छात्रों को नगद राशि 5100 रु तथा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 29 मेधावी छात्रों को साइकिल तथा 84% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 10 छात्रों को ट्राली बैग वितरित किए गए। दरोगा खेड़ा विद्यालय को शिक्षा जगत में मिलने वाला यह गौरवान्वित स्थान विद्यालय के प्रबंध तंत्र, शिक्षकगण , कर्मचारी एवं विद्यार्थियों के अथक परिश्रम का परिणाम है। मेधावी छात्र एवं छात्राओं की माताओं का सम्मान करते हुए उन्हे विद्यालय की निर्देशिका जतिंदर वालिया द्वारा मदर क्वीन की पदवी प्रदान की गई।
दरोगा खेड़ा की प्रधानाचार्या इंदु चंदेल ने अभिभावकों का आभार प्रकट किया। प्रतिभागियों ने ग्रैंड फिनाले किया तत्पश्चात वंदे मातरम् गीत प्रस्तुत किया गया।

Share this story