नेशनल प्रदर्शनी के लिए लखनऊ मण्डल से चयनित तीन विजेताओं की 8 व 9 अगस्त 2023 को आई आई टी दिल्ली में होगी मेंटरशिप कार्यशाला

Inspire award yojna
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय 

लखनऊ। जनपद से मोंटफोर्ट इण्टर कॉलेज महानगर से कक्षा 10  के त्रिनभ दीक्षित और रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल विकास नगर से कक्षा 10 के अविरल दीक्षित
हरदोई के डी पी एस डी पब्लिक स्कूल से कक्षा 8 के अखिल मिश्रा को मिला ये  अवसरइंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना 2021-22 के राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में पूरे प्रदेश से कुल 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था,जिसमें लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक तीन चयन हुए थे।

Inspire award yojna
जे डी माध्यमिक लखनऊ मण्डल कार्यालय के मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी *डॉ0दिनेश कुमार* ने बताया की इन्सपायर अवार्ड मॉनक योजना 2021-22 की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ पब्लिक कोलीजिएट रुचि खण्ड -1 शारदा नगर लखनऊ में 24 दिसम्बर 2022 को सम्पन्न हुआ था जिसमें पूरे प्रदेश से इंस्पायर अवार्ड मॉनक योजना के जनपद स्तरीय प्रदर्शनी से चयनित कुल 118 बाल वैज्ञानिकों ने अपने अपने नवाचारी प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया था,
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से इंस्पायर अवार्ड मॉनक राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी-2021-22 के लिए बेस्ट दस मॉडल्स का चयन किया गया था,जिसमें लखनऊ मण्डल से सर्वाधिक तीन बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था।मोंटफोर्ट इण्टर कॉलेज महानगर लखनऊ के क्लास 10 के छात्र *त्रिनभ दीक्षित* जिनके मॉडल/प्रोटोटाइप का शीर्षक *फिफ्थ जेनरेशन ड्रेनेज* था-रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल सेक्टर-3 विकास नगर लखनऊ के क्लास 10 के छात्र *अविरल दीक्षित*  जिनके मॉडल/प्रोटोटाइप का शीर्षक *ऐन इन्नोवेशन फॉर एफोर्डबल एयर प्योरिफायर* था.

Inspire award
जनपद हरदोई के डी0पी0एस0डी0पब्लिक स्कूल के क्लास 8 के छात्र *अखिल मिश्रा* जिनके मॉडल/प्रोटोटाइप का शीर्षक *स्मार्ट एल0ई0डी0 स्ट्रीट लाइट विद कैमरा* था
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि अब पूरे प्रदेश से चयनित दसों बाल वैज्ञानिकों को नेशनल स्तर की प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने की तैयारी करवाने के उद्देश्य से *आई0आई0टी0दिल्ली* के वैज्ञानिकों द्वारा दो दिवसीय आवासीय मेंटरशिप कार्यशाला का आयोजन 8 व 9 अगस्त 2023 को आई0आई0टी0दिल्ली में किया जायेगा,जिसमें आई0 आई0 टी0 दिल्ली के विशेषज्ञों द्वारा चयनितों को उनके नवाचारी मॉडल्स के महत्व को बताते हुए आकर्षक प्रस्तुतिकरण के हुनर सिखाये जाएंगे।
डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि चयनितों को प्रतिभाग करवाने के लिए आई आई टी दिल्ली ले जाने के लिए चयनित छात्र व उनके साथ एक सहयोगी के आने जाने का ए0सी0 थ्री टियर का रेल किराया व ठहरने खाने की व्यवस्था एन0आईं0एफ0 द्वारा वहन किया जाएगा।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ0महेंद्र देव द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में लखनऊ मण्डल के *जे डी माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह* ने लखनऊ व हरदोई जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को अपने जनपद के विजेताओं को मेंटरशिप कार्यशाला में दिए गए निर्देश के अनुपालन में समय से प्रतिभाग करवाने के लिए निर्देशित कर दिया है
जे0डी0माध्यमिक डॉ0प्रदीप कुमार सिंह ने लखनऊ मण्डल से चयनित तीनों बाल वैज्ञानिकों को उनकी इस सफ़लता को लखनऊ मण्डल की उपलब्धि बताते हुए राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी के लिए विधिवत तैयारी के लिए प्रेरित किया।
डॉ0दिनेश कुमार ने अवगत कराया कि लखनऊ मण्डल से चयनित तीनों प्रतिभाओं की उनके जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाकर तैयारी करवाई जाएगी जिससे इनको राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी से भी इनके मॉडल का चयन हो सके।

Share this story