फिरौती मांगने के लिए की गई थी तीन वर्षीय मासूम की हत्या, हत्यारा गिरफ्तार 

Hardoi crime news
 

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। हरदोई जनपद के पाली कस्बे में बीते शुक्रवार को हुई 3 वर्षीय मासूम आरव की हत्या के मामले का पाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मासूम के हत्यारे अंबुज पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है, जिसे जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्त ने बताया कि उसने फिरौती के लिए मासूम की हत्या की थी और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर उसने ऐसी योजना बनाई थी।


पाली थाने के प्रभारी निरीक्षक धीरज शुक्ला ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पाली कस्बे के मोहल्ला सराय सैफ निवासी हरिओम पांडेय के 3 वर्षीय पुत्र आरव की बीते शुक्रवार को हत्या हुई थी। मामले में सीसीटीवी फुटेज और अन्य टेक्निकल एविडेंस और दर्ज मुकदमें के आधार पर मासूम के पड़ोसी और पारिवारिक अंबुज पांडेय को गिरफ्तार किया गया था।


कड़ाई से पूछताछ में अंबुज पांडेय ने बताया कि उसने फिरौती मांगने के उद्देश्य से मासूम की हत्या कर दी थी। पहले मासूम का गला दबाया और उसके बाद उसे पत्थर पर सिर के बल पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आला कत्ल पत्थर भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि अभियुक्त अंबुज पांडेय ने मासूम आरव की हत्या करने के बाद भगवंतपुर में स्थित एक कारखाने में जाकर अपने कपड़े भी बदले थे।


पबजी और क्राइम पेट्रोल की मिली हिस्ट्री

अंबुज पांडेय काफी दिन से क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल देखता था और इसी से प्रेरित होकर उसने 3 वर्षीय मासूम आरव की हत्या जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। अंबुज पांडेय के मोबाइल को पुलिस ने खंगाला तो उसमें पबजी गेम और क्राइम पेट्रोल सीरियल देखने की हिस्ट्री मिली। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

 सराय सैफ निवासी हरिओम पांडेय के 3 वर्षीय इकलौते पुत्र आरव का शव पाली कस्बे के बीचोंबीच बस अड्डे के निकट पंत इंटरमीडिएट कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था।इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में शाहजहांपुर के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था।

कड़ाई से पूछताछ में कुबूला जुर्म
पुलिस मामले में गहन जांच पड़ताल कर रही थी, इसी बीच रविवार को हरिओम पांडेय ने अपने पड़ोसी और पारिवारिक अंबुज पांडेय पर उसके पुत्र आरव की हत्या करने की आशंका व्यक्त कर तहरीर दी। पुलिस ने अंबुज पांडेय के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने अंबुज पांडेय से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है।

Share this story