सहायक वाणिज्य प्रबंधक- प्रथम /लखनऊ सुरेश कुमार संखवार के नेतृत्व में चला टिकट चेकिंग अभियान
Jun 16, 2023, 16:48 IST
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। टिकट चेकिंग मे टीटीआई/लखनऊ के साजिद जहीर एवं एम0एस0 दीक्षित, गोरखपुर से सुधीर श्रीवास्तव, गोंडा के संजीव कुमार पटेल, आरपीएफ/गोंडा से कांस्टेबल हेमंत कुमार व पूनम तथा जीआरपी/बहराइच से हेड कांस्टेबल संदीप यादव तथा राजेन्द्र सिंह शामिल थे ।इस अभियान का नेतृत्व सहायक वाणिज्य प्रबंधक- प्रथम /लखनऊ सुरेश कुमार संखवार ने किया।