अनुशासन कायम करने के लिए जिले के प्रत्येक विभाग में कम से कम एक पूर्व फौजी को तैनात करो:राष्ट्रीय सैनिक संस्था 

Pavan sinha
 ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

, इटावा , यूपी: राष्ट्रीय सैनिक संस्था की इटावा इकाई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए उत्तराखंड के राज्यपाल जनरल गुरमीत सिंह ने ऑनलाइन जुड़कर कहा कि प्रत्येक फौजी कर्तव्यनिष्ठा , प्रशिक्षण , अनुशासन और ईमानदारी का प्रतिबिम्ब है |

उन्होंने सुझाव दिया की राष्ट्रीय सैनिक संस्था जो एक धवल चरित्र , निष्कलंक और 22 वर्ष पुराना गैर राजनैतिक संगठन है  उसे अनुशासन कायम करने की और स्कूलों मे प्रारम्भिक शिक्षण करवाने की जिम्मेदारी दी जा सकती है |

कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रोफेसर पवन सिन्हा गुरु जी ने देश की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यहाँ सामान आचार सहिता लागू करने की मांग की |  उन्होंने कहा की गोवा मे पहले से ये लागू है और उत्तराखंड मे लागू होने वाली है  तो फिर इसे पूरे देश मे क्यों लागू नहीं किया जा सकता ? तर्क दिया जाता है कि नागालैंड मे इसे लागू नहीं किया जा सकता | प्रोफेसर पवन सिन्हा गुरु जी ने कहा की नागालैंड की आबादी 25 लाख जो भारत की जनसंख्या के 1% का भी 1% है | इसलिए अपवादों को छोड़कर मैन  लैंड मे आचार सहिता लागू की जानी चाहिए |

आंध्रा प्रदेश सरकार के सलाहकार  राजन छिब्बर ने कहा कि राष्ट्रीय सैनिक संस्था का प्रत्येक सिपाही और देश भक्त नागरिक हैंडसम  भी है और मजदूर भी है | हैंडसम का मतलब है कि वो अपना हैलपिंग हैंड सदा दूसरों को देने के लिए तैयार रहता है | मजदूर का मतलब है वो मजे से दूर है |

राष्ट्रीय सैनिक संस्था की इटावा इकाई के संरक्षक मनुआ सिंह चौहान , अध्यक्ष प्रताप भदौरिया , फरुखाबाद इकाई के अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण यादव , साहजहांपुर इकाई के अध्यक्ष पहलवान सिंह , ईटा यूनिट के अध्यक्ष गौरव सेनानी रमेश सिंह सहित कासगंज , औरेया , फीरोजाबाद , कन्नोज और कानपुर के सैनिकों ने भी आज सामूहिक संकल्प लिया कि हम अदालतों की तरह स्वत : संज्ञान लेकर अनुशासन कायम करवाने की पहल करेंगे।

राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर चक्र प्राप्त कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने कहा कि यदि सेवानिवृत सैनिक प्राकृतिक और कृत्रिम आपदाओ को नियंत्रित कर सकता है तो सेवानिवृत सिपाही भी नशे मे डूबे हुए अभिव्यक्ति की आजादी मांगने वाले लोगों मे अनुशासन कायम कर सकता है |

इस अवसर पर 1971 के युद्ध के 3 शहीद सिपाहियों , सिक्किम और लदाख के दो शहीद सिपाहियों की वीर नारियों को उपहार देकर सम्मानित किया | एस आर एस ग्लोबल स्कूल के संस्थापक सचिन यादव , इटावा की विधायक श्रीमती सरिता भदौरिया ने भी अपने विचार रखें |

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के प्रवक्ता  ज्ञानेन्द्र त्यागी , स्क्वाड्रन लीडर नरेंद्र उनियाल, राजीव जोली खोसला , मुजजफरनगर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार , ईटा के मोंटू राघव , कासगंज के अनुज प्रताप सिंह और कुँवर नितेश प्रताप सिंह चौहान , डा ऋचा भदौरिया , श्रीमती नमिता भल्ला , श्रीमती उषा राणा , अंजू शर्मा , भारती शर्मा , मोनिका गोयल , त्रिवेणी जुड़ाऊँ , रीमा आदि उपस्थित रहे।

Share this story