हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाएंगे:के डी मिश्रा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर 04.06.2023 को जनेश्वर मिश्र पार्क में शीतल प्रथम आहार सोसाइटी एवं भारतीय आदर्श योग संस्थान द्वारा मिलकर एक जन जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा ने की एवं मुख्य अतिथि पर्यावरणविद डॉ० प्रतिभा सिंह जी थी ।
भारतीय आदर्श योग परिवार की तरफ से योग गुरु के डी मिश्रा ने पर्यावरण के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।
डॉ० प्रतिभा सिंह द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण पर लिखित पुस्तक "फ्रीडम फ्रॉम प्लास्टिक पोल्लूशन विद वन थॉट सॉल्यूशन" का विमोचन हुआ एवं
प्रतिभा द्वारा "वन थॉट सॉल्यूशन टू बीट प्लास्टिक पोल्लूशन" मिशन के तहत सभी को प्लास्टिक के प्रकार एवं उनसे होने वाले नुकसान के बारे मे बताया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प जैसे मल्टीपॉकेट बैग, बैम्बू टूथब्रश इत्यादि के
साथ ही "मिशन लाइफ" एवं "मिशन बीट प्लास्टिक पोल्लूशन" की शपथ भी दिलाई।
आहाना ओम सिंह एवं आरना ओम सिंह ने नुक्कड़ नाटक व कविता के माध्यम से अपनी बात कही।
विवेक राय, डिप्टी डायरेक्टर रेलवे ने बताया कि किस तरह से बच्चों को और सभी को ध्यान देते हुए हम पर्यावरण को बचा सकते हैं उसके जलवायु भूमि इन सब को सुरक्षित करने के लिए हम क्या क्या कर सकते हैं।
ओम बाबू के द्वारा अपनी देशी गायों की गौशाला के माध्यम से धरती माता को बचाने के लिए किया गया प्रयास सराहा गया।
प्लास्टिक प्रदूषण पर " टिक टिक टिक टिक कसम ये खाये रे.. प्लास्टिक टिक न पाए रे " गाने पर सभी ने डांस एवं जुम्बा भी किया।
ओम पाल सिंह, सहायक महाप्रबंधक, बीएसएनल के परिवार द्वारा सभी के साथ मिलकर मन्दिर परिसर मे हरिशंकरी (पीपल, बरगद, पाकड),आम व बेल का पौधा लगाकर प्रकृति से जुड़े रहकर पर्यावरण संरक्षण करने का प्रण लिया गया।
भारतीय आदर्श योग परिवार के समस्त लोगों ने मूलभूत बातों को ध्यान से सुना और प्रतिज्ञा ली कि हम सभी मिलकर पर्यावरण को बचाएंगे।