पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को किया गया नमन
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल सीमांत लखनऊ के प्रांगण में आज दिनांक 21.10.2023 को पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रत्न संजय (भा.पु.से.) महानिरीक्षक, सीमांत लखनऊ के अभिभाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने उन सभी वीर सैनिकों को शत शत नमन किया जिन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर सर्वोच्च बलिदान दिया तथा उन सभी के परिवारों के प्रति अत्यंत आदर के साथ कृतज्ञता व्यक्त की ।
21 अक्टूबर 1959 को चीन से लगी भारतीय सीमा की सुरक्षा एवं निगरानी हेतु उत्तर पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स नामक स्थान पर तैनात किये गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तृतीय बटालियन के दस कार्मिकों ने बहादुरी के साथ दुश्मन सेना से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान किया था, उन वीर जवानों के बलिदान के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है । गत वर्ष के दौरान सीमाओं की सुरक्षा, आतंकवाद का सामना, नक्सलियों का सामना, कानून एवं
व्यवस्था ड्यूटी एवं आपदा प्रबन्धन के दौरान जनता के साथ खड़े होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते
हुए, ड्यूटी के दौरान केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल एवं राज्य पुलिस के कुल 189 कार्मिकों ने अपने प्राणों का
सर्वोच्च बलिदान दिया जिसमे से सशस्त्र सीमा बल के 05 कार्मिकों ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए
शहादत प्राप्त की जिनका विवरण इस प्रकार है:
1. उप निरीक्षक / सामान्य जीत कुमार, 41वीं वाहिनी
2. मुख्य आरक्षी / सामान्य लक्षमण राव रोक्कम 31वीं वाहिनी
3. आरक्षी / सामान्य अनुज कुमार, 51वीं वाहिनी 4. आरक्षी / सामान्य प्रोसेंजित बर्मन, 53वीं वाहिनी
5. आरक्षी / सामान्य राकेश कुमार यादव, 73वीं वाहिनी
इन वीरों का बलिदान भारतीय सशस्त्र बलों के कार्यों की उत्त्तम परम्पराओं का प्रतीक हैं तथा कर्तव्यनिष्ठा का अनुपम आदर्श प्रस्तुत करता हैं। भारत की एकता एवं अखंडता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीरों को पुनः नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कमलकान्त, उप-महानिरीक्षक, डॉ. निखिल कुमार प्रसाद, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा), डॉ. ए.के सिन्हा, कमांडेंट पशु-चिकित्सा, अन्य अधिकारी गण तथा बल के कार्मिक उपस्थित
रहे ।